Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar Vs Rupee: शुरुआत कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 2 पैसे बढ़कर कर रहा है ट्रेड

    By AgencyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 11:44 AM (IST)

    शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 83.34 पर पहुंचा। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.34 पर खुला। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.36 पर बंद हुआ। घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत बढ़कर 69751.08 अंक पर कारोबार कर रहा था।

    Hero Image
    Dollar Vs Rupee- डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति फैसले से पहले घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख को देखते हुए शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 83.34 पर पहुंच गया।

    घरेलू इक्विटी में मजबूत रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 83.34 पर खुला। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.36 पर बंद हुआ।

    विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही यह भी बताया कि रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में अल्पकालिक ब्याज दर पर यथास्थिति बरकरार रख सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Dollar Vs Rupee: मंगलवार को निचले स्तर पर खुला भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की आई गिरावट

    फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा,

    पूरे दिन भारतीय रुपया 83.30/40 के छोटे दायरे में रहने की उम्मीद है क्योंकि आमद मुख्य रूप से तेल कंपनियों से होने वाली निकासी से मेल खाती है। इस बीच, डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.05 प्रतिशत बढ़कर 103.59 पर कारोबार कर रहा था।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.70 प्रतिशत बढ़कर 75.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    कैसा रहा शेयर मार्केट

    • घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 229.39 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 69,751.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। NSE निफ्टी 70.25 अंक या 0.34 प्रतिशत उछलकर 20,971.40 अंक पर पहुंच गया।
    • एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 1,564.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

    यह भी पढ़ें -31 मार्च 2024 तक नहीं होगा प्याज का निर्यात, केंद्र सरकार ने लगाई रोक