Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar vs Rupee: ऑल टाइम लो पर बंद हुआ रुपया, डॉलर के सामने आज इतने पैसे टूटकर हुआ बंद

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 04:19 PM (IST)

    आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 83.35 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार विदेशी फंड के बाहर जाने का भी रुपये पर असर पड़ा है। जानिए आज किस स्तर पर खुला रुपया और इसके गिरने का क्या है कारण। साथ ही साथ डॉलर इंडेक्स का भी जानिए हाल। पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक विदेशी फंड के आउटफ्लो से भी रुपये पर असर पड़ा है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के साथ-साथ रुपया भी डॉलर के सामने टूटकर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 83.35 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक विदेशी फंड के आउटफ्लो से भी रुपये पर असर पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस स्तर पर खुला था रुपया

    इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर आज रुपया 83.25 पर खुला और डॉलर के मुकाबले अपने जीवनकाल के निचले स्तर 83.35 पर बंद हुआ। रुपया आज पिछले बंद से 9 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।

    शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.26 पर बंद हुआ था। इससे पहले रुपया इसी साल 13 नवंबर को डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर 83.33 पर बंद हुआ था।

    डॉलर इंडेक्स गिरकर हुआ बंद

    डॉलर के मुकाबले 6 अन्य करेंसी की ताकत का अनुमान लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.42 प्रतिशत कम होकर 103.48 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.66 प्रतिशत बढ़कर 81.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    आज सेंसेक्स 139.58 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 65,655.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 37.80 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 19,694.00 अंक पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 477.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

    विदेशी मुद्रा भंडार गिरा

    आरबीआई के लेटेस्ट आंकड़े के मुताबिक 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 462 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 590.321 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।