Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ruchi Soya Industries का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड होगा, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 07:33 AM (IST)

    रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल ने बुधवार को कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही बोर्ड ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड रिटेल बिजनेस को 690 करोड़ रुपये में खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

    Hero Image
    Ruchi Soya Industries का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड होगा, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

    मुंबई, एएनआई/बिजनेस डेस्क। रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल ने बुधवार को कंपनी का नाम बदलकर 'पतंजलि फूड्स लिमिटेड' करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही, बोर्ड ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड रिटेल बिजनेस को 690 करोड़ रुपये में खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बता दें कि रुचि सोया, योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह का हिस्सा है। पतंजलि ने 2019 में एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टॉक एक्सचेंजों को एक नियामक फाइलिंग में रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बताया कि निदेशक मंडल ने "कंपनी के नाम को रूची सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड से पतंजलि फूड्स लिमिटेड करने की मंजूरी दे दी है।" कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने पतंजलि फूड्स लिमिटेड नाम की उपलब्धता की पुष्टि की है। इसलिए, कंपनी को नाम बदलने की प्रक्रिया में कोई बड़ी बाधा नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि काफी पहले से चर्चा थी कि रुचि सोया इंडस्ट्रीज का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड होने वाला है।

    रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त उछाल

    इसी बीच, रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। BSE पर बुधवार को रुचि सोया के शेयरों में 9.59 फीसदी की तेजी देखी गई। इसके शेयर 1186.85 रुपये पर बंद हुए, यह इनके पिछले बंद से 103.85 रुपये ज्यादा है।

    वहीं, निफ्टी की बात की जाए तो निफ्टी पर रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़त देखी गई। यह 1,192.15 रुपये पर बंद हुए, जो इनके पिछले बंद से 108.35 रुपये ज्यादा है। इससे पता चलता है कि इसके निवेशकों को आज काफी लाभ मिला है।

    हालांकि, शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 109.94 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 54,208.53 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 19.00 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,240.30 अंक पर बंद हुआ।