Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Infrastructure का इस्तेमाल कर सरकार ने बचाए 27 अरब डॉलर, लाभार्थियों को सीधे मिल रहा लाभ

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 10:06 AM (IST)

    डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसके लिए सरकार नई-नई तकनीकों की भी मदद ले रही है। पिछले कुछ वर्षों में तेजी बैंक खातों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में आज 80 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाते हैं जिनकी संख्या 7 से 8 वर्ष पहले 20 प्रतिशत के आसपास थी। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Digital Infrastructure का इस्तेमाल कर सरकार ने बचाए 27 अरब डॉलर, लाभार्थियों को सीधे मिल रहा लाभ

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा कि डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (DPI) के जरिए भारत ने सरकारी योजनाओं में 27 अरब डॉलर बचत की है। इसके साथ ही कम समय में वित्तीय समावेशन हासिल करने में सफल हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DBT से लाभार्थियों को सीधे मिल रहा लाभ

    पिछले एक दशक में डीबीटी के जरिए सही लाभर्थियों तक सरकार ने मदद पहुंचाई है। इससे बड़ी संख्या में टैक्स पेयर्स का पैसा बचत करने में मदद मिली है।

    भारत में 80 प्रतिशत लोगों के पास बैंक अकाउंट

    वित्तीय समावेशन के मोर्चे पर भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आज के समय में भारत के 80 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाते हैं, जोकि 7 से 8 साल पहले 20 प्रतिशत था। अगर पहले की स्पीड से काम किया जाता तो ये आंकड़ा अगले 47 वर्षों में हासिल होता है।

    ये भी पढ़ें-  Post Office में कहीं फ्रीज न हो जाए आपका निवेश, 30 सितंबर से पहले करें ये काम

    डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए नई तकनीकों का उपयोग कर रही सरकार

    सरकार की ओर से डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाने के लिए नई-नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से क्लाउड प्लेटफॉर्म एडब्लूएस आदि की मदद ली जा रही है। डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार ने एडब्लूएस के साथ मिलकर कोविन, डिजिलॉकर और उमंग आदि ऐप विकसित किए हैं। इससे पब्लिक के लिए सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान हुई है।

    ये भी पढ़ें-  Petrol Diesel Price Today: अपडेट हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्या है आपके शहर में लेटेस्ट रेट्स

    G20 में भी रहा वित्तीय समावेशन पर फोकस

    हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुए जी20 में सरकार की ओर से भारत में किए गए वित्तीय समावेशन के बारे में दुनिया को बताया गया। कैसे इनोवेशन के दम पर भारत ने डिजिटल लेनदेन में वो कीर्तिमान हासिल किया है जो कि विश्व के बड़े-बड़े देश हासिल नहीं कर पाए हैं।