Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance रिटेल ला रही 'New Commerce' प्लेटफॉर्म, देश भर में किराना स्टोर्स होंगे डिजिटली कनेक्ट

    यह यूजर फ्रेंडली डिजिटल प्लेटफॉर्म इन्वेंटरी मैनेजमेंज कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट और वित्तीय सेवाओं सहित अन्य कई सेवाओं के लिए डिजाइन किया गया है।”

    By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Tue, 13 Aug 2019 08:51 AM (IST)
    Reliance रिटेल ला रही 'New Commerce' प्लेटफॉर्म, देश भर में किराना स्टोर्स होंगे डिजिटली कनेक्ट

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के 42 वें AGM में आज सोमवार को मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी की रिटेल शाखा जल्द ही रिलायंस न्यू कॉमर्स को मार्केट में लाने जा रही है। इस नए प्लेटफॉर्म के तहत देश भर में किराना स्टोर्स को डिजिटली कनेक्ट किया जाएगा। एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल के डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म का ट्रायल किया गया है जिससे काफी सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह यूजर फ्रेंडली डिजिटल प्लेटफॉर्म इन्वेंटरी मैनेजमेंज, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट और वित्तीय सेवाओं सहित अन्य कई सेवाओं के लिए डिजाइन किया गया है।”

    मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि रिटेल मार्केट 700 अरब डॉलर का है, जिसका 90 फीसदी हिस्सा असंगठित है, जिसमें पड़ोस के किराना स्टोर्स आते हैं। उन्होंने कहा कि न्यू कॉमर्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन के अनुसार, उनका मकसद किराना स्टोर्स का डिजिटल रूप से सशक्तिकरण करना है। उन्होंने कहा कि इनमें छोटे कस्बों के किराना स्टोर्स भी शामिल होंगे। उनका कहना है कि रिलायंस रिटेल भारत में एक खुदरा क्रांति की शुरुआत करने जा रहा है।
     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 महीनों में कर्ज मुक्त हो जाएगी कंपनी: अंबानी
    आने वाले 18 महीनों में रिलांयस के ऊपर कोई कर्ज नहीं रहेगा। रिलायंस इंडस्ट्री की एजीएम में मुकेश अंबानी ने इसका खाका पेश किया है। रिलायंस चेयरमेन ने सोमवार को घोषणा की है कि सऊदी अरामको (Saudi Aramco) रिलायंस के ऑयल टू केमिकल कारोबार में 20 फीसद हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। साथ ही अंबानी ने अपने फ्यूल रिटेलिंग कारोबार में से कुछ शेयर बीपी (BP) को बेचने की भी बात कही।

    अंबानी ने कहा कि सऊदी अरामको और बीपी के साथ सौदेबाजी इस वित्त वर्ष में पूरी हो जाएगी। इन सौदों से 1.15 लाख करोड़ रुपये जनरेट होंगे। इस रकम की सहायता लेकर कंपनी आने वाले 18 महीनों में पूरी तरह कर्जमुक्त हो जाएगी।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप