सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैथवे केबल और डेन नेटवर्क्स में कंट्रोलिंग स्टेक लेने की तैयारी में RIL: रिपोर्ट्स

    By Pramod Kumar Edited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 11:56 AM (IST)

    मुकेश अंबानी भारत के सबसे बड़े केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विसेज प्रोवाइडर्स हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स में हिस्सेदारी ले सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हैथवे केबल और डेन नेटवर्क्स में कंट्रोलिंग स्टेक लेने की तैयारी में RIL: रिपोर्ट्स

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। टेलीकॉम मार्केट में दखल देने के बाद मुकेश अंबानी भारत के सबसे बड़े केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विसेज प्रोवाइडर्स हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स में हिस्सेदारी ले सकते हैं। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों ही कंपनियों में 25-25 फीसद हिस्सेदारी खरीद सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों के मतुबाकि अगले कुछ दिनों में इस डील के बारे में औपचारिक ऐलान किए जाने की उम्मीद है। दोनों ही कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि 17 अक्टूबर को उनके बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें फंड जुटाए जाने कीक योजना पर विचार करने के साथ ही उसे मंजूरी दी जाएगी। हालांकि इस डील के बारे में अभी तक रिलायंस जियो, रिलायंस, हैथवे केबल और डेन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

    हैथवे केबल का मालिकाना हक राहेजा ग्रुप के पास है जबकि समीर मनचंदार डेन नेटवर्क्स का मालिकाना हक रखते हैं। डील के बारे में खबरों के सामने आने के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल है। बीएसई में हैथवे केबल का शेयर करीब 3.5 फीसद से अधिक की तेजी के साथ  29.95 पर ट्रेड कर रहा है वहीं डेन नेटवर्क्स का शेयर करीब दो फीसद की उछाल के साथ 77 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही कंपनियां नए शेयर जारी करेंगी और रिलायंस की हिस्सेदारी 25 फीसद से अधिक और 50 फीसद से कम होगी।

    गौरतलब है कि रिलायंस ने जियो ब्रांड के तहत टेलीकॉम मार्केट में दखल दिया है। कंपनी ने हाल ही में जियो गीगाफाइबर सर्विस को शुरू किए जाने की घोषणा की है, जिसमें हैथवे केबल से उसे मदद मिलेगी।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें