Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RIL, अदानी और 17 अन्य ने PLI योजना के तहत सोलर पीवी यूनिट की स्थापना के लिए दिखाई रुचि

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 05:44 PM (IST)

    सूत्रों के मुताबिक एक्मे अवादा मेघा इंजीनियरिंग विक्रम सोलर टाटा वारी प्रीमियर एम्मी और जुपिटर नाम की नौ अन्य फर्मों ने तीसरे और चौथे फेज (सेल मॉड्यूल) के लिए रुचि दिखाई है। मौजूदा समय में सौर क्षमता वृद्धि काफी हद तक आयातित सौर पीवी सेल और मॉड्यूल पर निर्भर करती

    Hero Image
    RIL Adani Group 17 others evince interest to set up solar PV units under PLI scheme

    नई दिल्ली, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), अदाणी समूह और टाटा सहित कम से कम 19 फर्मों ने सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत सौर विनिर्माण यूनिट स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इस साल अप्रैल में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सौर पीवी मॉड्यूल की घरेलू विनिर्माण क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 4,500 करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना का उद्देश्य एकीकृत सौर पीवी मॉड्यूल की 10,000 मेगावाट विनिर्माण क्षमता को जोड़ना है, जिसमें 17,200 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश होगा। आरआईएल, अदानी ग्रुप, फर्स्ट सोलर, शिरडी साई और जिंदल पॉली ने योजना के तहत पॉलीसिलिकॉन (स्टेज- I), वेफर (स्टेज- II) और सेल और मॉड्यूल्स (स्टेज- III और IV) के निर्माण के लिए आवेदन किया है। एलएंडटी, कोल इंडिया Ltd (CIL), ReNew और Cubic ने स्टेज II, III और IV के लिए बोली लगाई है।

    यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

    सूत्रों के मुताबिक, एक्मे, अवादा, मेघा इंजीनियरिंग, विक्रम सोलर, टाटा, वारी, प्रीमियर, एम्मी और जुपिटर नाम की नौ अन्य फर्मों ने तीसरे और चौथे फेज (सेल, मॉड्यूल) के लिए रुचि दिखाई है। मौजूदा समय में सौर क्षमता वृद्धि काफी हद तक आयातित सौर पीवी सेल और मॉड्यूल पर निर्भर करती है, क्योंकि घरेलू विनिर्माण उद्योग में सौर पीवी सेल और मॉड्यूल की सीमित परिचालन क्षमता है। योजना के तहत सोलर पीवी निर्माताओं का चयन पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा।

    उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल की बिक्री पर सौर पीवी विनिर्माण संयंत्रों के चालू होने के बाद 5 वर्षों के लिए पीएलआई का वितरण किया जाएगा। निर्माताओं को सौर पीवी मॉड्यूल की उच्च दक्षता और घरेलू बाजार से उनकी सामग्री की सोर्सिंग के लिए रिवॉर्ड दिया जाएगा। इस प्रकार मॉड्यूल दक्षता में वृद्धि और स्थानीय मूल्यवर्धन में वृद्धि के साथ पीएलआई राशि में वृद्धि होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner