सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Retail Inflation: अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति में आई मामूली कमी, महंगे बने हुए हैं खाने-पीने के सामान

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2020 07:38 AM (IST)

    सरकार ने जुलाई की खुदरा महंगाई दर को संशोधित कर 6.73 फीसद किया है। (PC AP Photo) ...और पढ़ें

    Retail Inflation: अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति में आई मामूली कमी, महंगे बने हुए हैं खाने-पीने के सामान

    नई दिल्ली, एजेंसियां। खाने-पीने की वस्तुओं के दाम के ऊंचे स्तर पर बने रहने के बावजूद अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति मामूली गिरावट के साथ 6.69 फीसद पर रही। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में खाद्य महंगाई दर आंशिक कमी के साथ 9.05 फीसद पर रही। रिजर्व बैंक (RBI) नीतिगत निर्णय के लिए मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करती है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति को दो से छह फीसद के बीच सीमित रखने का लक्ष्य दिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने जुलाई की खुदरा महंगाई दर को संशोधित कर 6.73 फीसद किया है। इससे पहले सरकार ने जुलाई में खुदरा महंगाई दर के 6.93 फीसद पर होने की बात कही थी। जुलाई में खाने-पीने की वस्तुओं की मुद्रास्फीति 9.62 फीसद पर रही थी। 

    पिछले महीने थोक महंगाई दर 0.16 फीसद पर रही। वहीं, जुलाई में थोक महंगाई दर (-) 0.58 फीसद पर रही थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को थोक मुद्रास्फीति से जुड़े आंकड़े जारी किए।

    अगस्त माह में जुलाई की अपेक्षा खाद्य उत्पादों, पेय पदार्थों, चमड़ा और संबंधित उत्पादों, लकड़ी व लकड़ी से बने उत्पादों, दर्ज मीडिया की छपाई और रि-प्रोडक्शन, दवाईयों, औषधीय रसायन और वनस्पति उत्पादों, बुनियादी धातुओं, विद्युत उपकरणों, औजारों व परिवहन उपकरणों की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें