Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली के दौरान हुआ 3.75 लाख करोड़ रुपये का खुदरा कारोबार, CAIT ने किया दावा

    By AgencyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 05:39 PM (IST)

    व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि गोवर्धन पूजा भाई दूज छठ पूजा आदि अभी होने हैं और इनको देखते हुए 50000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है। प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है।

    Hero Image
    इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस दीपावली स्थानीय वस्तुओं के उपयोग की अपील का प्रभाव अच्छा रहा।

    एजेंसी, नई दिल्ली। देशभर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है और अब तक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकार्ड कारोबार हुआ है।

    व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा आदि अभी होने हैं और इनको देखते हुए 50,000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है।

    दिवाली में खरीदे गए भारतीय उत्पाद

    कैट ने कहा, 'इस बार हर जगह लगभग भारतीय उत्पाद बेचे और खरीदे गए। यह बड़ी बात है।' कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Gold Price Today: कम हुई मांग तो लुढ़क गए सोने और चांदी के दाम, जानिए आपके शहर में आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट

    उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ साल में दीपावली के दौरान करीब 70 प्रतिशत बाजार पर चीनी उत्पादों का कब्जा रहता था। हालांकि, इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस दीपावली स्थानीय वस्तुओं के उपयोग की अपील (वोकल फार लोकल) का प्रभाव अच्छा रहा और इसे व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं दोनों ने अपनाया।