Move to Jagran APP

American Express पर लगी पाबंदियों को RBI ने हटाया, अपने कार्ड नेटवर्क पर नए ग्राहक जोड़ सकेगी कंपनी

American Express भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अमेरिकन एक्‍सप्रेस पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है। अब कंपनी अपने पेमेंट नेटवर्क पर नए ग्राहक जोड़ सकेगी। इससे पहले आरबीआइ ने मास्‍टरकार्ड और डाइनर्स क्‍लब पर लगे प्रतिबंधों को भी हटा चुकी है।

By Manish MishraEdited By: Published: Thu, 25 Aug 2022 08:57 AM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2022 08:57 AM (IST)
American Express पर लगी पाबंदियों को RBI ने हटाया, अपने कार्ड नेटवर्क पर नए ग्राहक जोड़ सकेगी कंपनी
Reserve Bank of India lifts restrictions on American Express

मुंबई, एजेंसी। American Express (अमेरिकन एक्‍सप्रेस) पर लगी पाबंदियों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को हटा दिया है। अब अमेरिकन एक्‍सप्रेस अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहक जोड़ सकेगी। आरबीआइ ने कहा कि अमेरिकन एक्सप्रेस की ओर से भुगतान प्रणाली आंकड़ों के भंडारण पर निर्देशों का अनुपालन संतोषजनक पाए जाने के मद्देनजर नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है। आरबीआइ ने 1 मई, 2021 से प्रभाव में आए भुगतान प्रणाली के डेटा स्‍टोरेज को लेकर जारी निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन पर पाबंदी लगाई थी।

loksabha election banner

आरबीआइ ने अप्रैल 2018 में सभी भुगतान प्रणाली प्रदाताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि वे भुगतान व्यवस्था से संबंधित अपने सभी आंकड़े भारत में ही रखें। साथ ही उन्हें इस बारे में अनुपालन को लेकर केंद्रीय बैंक को सूचना भी देनी थी और निदेशक मंडल से मंजूरी प्राप्त 'सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट' निर्धारित समयसीमा के भीतर जमा करनी थी।

अमेरिकन एक्‍सप्रेस बैंकिंग कॉर्प एक पेमेंट सिस्‍अम ऑपरेटर है जिसे पेमेंट एंड सेटलमेंट एक्‍ट, 2007 के तहत देश में कार्ड नेटवर्क के परिचालन के प्राधिकृत है। आपको बता दें कि इस साल जून में Mastercard पर लगाई गई पाबंदियों को भी भारतीय रिजर्व बैंक ने हटा दिया था। मास्‍टरकार्ड पर जुलाई 2021 में प्रतिबंध लगाया गया था।

पिछेले साल नवंबर में Diners Club International पर लगी पाबंदियां भी भारतीय रिजर्व बैंक ने हटा दी थी। डाइनर्स क्‍लब पर अमेरिकन एक्‍सप्रेस जैसा ही आरोप था और इस पर लगी पाबंदियां 1 मई 2021 से प्रभावी हुई थीं।

अप्रैल 2018 में जारी स्‍टोरेज ऑफ पेमेंट सिस्‍टम डेटा के नियमों के अनुसार, सभी पेमेंट सिस्‍टम प्रोवाइडर्स को यह सुनिश्चित करना है कि उनके द्वारा परिचालित भुगतान प्रणाली से जुड़े डेटा सिर्फ भारत में ही संग्रहीत किए जा रहे हैं। इन पेमेंट सिस्‍टम ऑपरेटर्स के लिए आरबीआइ के नियमों का अनुपालन करना भी अनिवार्य है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.