Move to Jagran APP

UPI पर फिनटेक कंपनियों का दबदबा, बैंकों को छोटे बिजनेस पर ध्यान देने की जरूरत: आरबीआई डिप्टी गर्वनर

RBI इंडियन बैंक एसोसिएशन (Inidan Banks Association) के कार्यक्रम में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर कहा कि समय के साथ बैंकों को अपनी टेक्नोलॉजी को लेकर बदलाव करना होगा। साथ ही फिनटेक कंपनियां के बैंकों की जगह लेने की धारणा को गलत बताया।

By Abhinav ShalyaEdited By: Published: Sun, 04 Dec 2022 01:08 PM (IST)Updated: Sun, 04 Dec 2022 01:08 PM (IST)
UPI पर फिनटेक कंपनियों का दबदबा, बैंकों को छोटे बिजनेस पर ध्यान देने की जरूरत: आरबीआई डिप्टी गर्वनर
RBI Deputy Governor T Rabi Sankar Fintechs replacing banks a misconception (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि यह बिल्कुल गलत धारणा है कि आने वाले समय में फिनटेक कंपनियां बैंकों की जगह ले लेंगी। हालांकि बैंकों को अधिक तेजी से अपनी टेक्नोलॉजी में बदलाव करने की जरूरत है ।

loksabha election banner

इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में बैंक जल्द से जल्द अपनी टेक्नोलॉजी को बदलने में सक्षम होंगे। पीछे छूट चुके कुछ अवसरों ने बैंकों को बड़े बदलाव के लिए प्रतिबद्ध किया है। साथ ही कहा कि फिनटेक कंपनियां बैंकों के लिए चुनौती नहीं बनने वाली बल्कि भविष्य में सुविधा पहुंचाने में सहायक साबित होंगी।

यूपीआई में पिछड़े बैंक

शंकर ने इंडियन बैंक एसोसिएशन (Inidan Banks Association) के कार्यक्रम में कहा कि आज में समय में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)का अधिकतर कारोबार नॉन-बैंकिंग कंपनियों के पास है। यह बैंकों के हाथ से इसलिए निकल गया, क्योंकि बैंक बदलाव को समझ न सके और समय के साथ निवेश नहीं किया। वहीं, बैंकों को चेतावनी भी दी कि छोटे व्यापार पर अब ध्यान केंद्रित करना होगा और अपने व्यापार को वहां तक बढ़ाना होगा।

डिजीटल करेंसी पर भी बोले

उन्होंने आगे कहा कि लोगों का निजी क्रिप्टोकरेंसी में रुचि काफी बढ़ रही थी, जिसके बाद आरबीआई ने खुद की डिजिटल करेंसी लाने के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया। यह रेगुलेटेड होगी और इसके साथ डिजिटल करेंसी वाले सभी फायदे भी लोगों को मिलेंगे। फिलहाल अभी खुदरा बाजार और रिटेल में इसके लिए पायलेट प्रोजेक्ट चल रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी सीबीडीसी (Central Bank Digital Currency) के फायदे भी गिनाएं। यह यूजर्स के लेनदेन को निजी रखता है। साथ ही इंटरनेशनल पेमेंट सेटेलमेंट्स में भी सुविधा होती है।

आगे कहा कि आज के समय में आधुनिक पैसा केवल बैंकों में ही रह सकता है। टेक्नोलॉजी लोगों का विश्वास जीतने और लेनदेन को किफायती बनाने में मददगार साबित होगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

Elon Musk ने जूलियन असांजे और एडवर्ड स्नोडेन को लेकर शुरू किया Twitter Poll, पूछा क्या इन्हें माफ करना चाहिए?

SBI के पहले इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड को मिला दमदार रिस्पांस, निवेशकों को मिलेगा इतना फायदा

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.