Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reprint Pan Card: पुराना होने के साथ खराब हो गया है पैन कार्ड, ऑनलाइन ऐसे करवाएं रिप्रिंट

    Updated: Thu, 30 May 2024 08:00 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं भारतीय नागरिकों को उनका पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने की सुविधा (Pan Card Reprint Process India) दी जाती है। इस काम को ऑनलाइन किया जा सकता है। हालांकि यहां समझने की जरूरत है कि पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने का मतलब होगा कि आप जानकारियों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करवाना चाहते। यह सिर्फ पुरानी जानकारियों के साथ नया पैन कार्ड होगा।

    Hero Image
    Reprint Pan Card: पुराना होने के साथ खराब हो गया है पैन कार्ड

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका पैन कार्ड पुराना हो गया और इसमें प्रिंट कुछ मिट सा गया है? अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

    क्या आप जानते हैं भारतीय नागरिकों को उनका पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने की सुविधा  (Pan Card Reprint Process India) दी जाती है। इस काम को ऑनलाइन किया जा सकता है।

    हालांकि, यहां समझने की जरूरत है कि पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने का मतलब होगा कि आप जानकारियों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करवाना चाहते। यह सिर्फ पुरानी जानकारियों के साथ नया पैन कार्ड होगा।

    ऑनलाइन कैसे रिप्रिंट करवाएं पैन कार्ड

    पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने (PAN Card Reprint Kaise Karen) के लिए आप भारत सरकार द्वारा नियुक्त संस्था UTIITSL (UTI Infrastructure Technology And Services Limited) की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.pan.utiitsl.com/) पर विजिट कर सकते हैं।

    • यहां स्क्रॉल डाउन कर Reprint PAN Card के ऑप्शन पर आना होगा।
    • अब दोबारा Reprint PAN Card को सेलेक्ट करना होगा।
    • अब नया पेज खुलने पर पैन नंबर और Date of Birth की जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • कैप्चा एंटर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
    • डिटेल्स सबमिट करने के बाद आगे के प्रॉसेस को पूरा कर पैन कार्ड रिप्रिंट के लिए पेमेंट करनी होगी।
    • पेमेंट करने के बाद पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने का स्टेटस स्क्रीन पर दी जानकारियों के साथ ट्रैक किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card Update: एक ही मोबाइल नंबर से कितने आधार हो सकते हैं लिंक, क्या कहता है UIDAI का नियम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने की कितनी है फी

    पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने के लिए एक मामूली शुल्क लिया जाता है। हालांकि, यह चार्ज भारतीय एडरेस और भारत से बाहर के एडरेस के लिए अलग-अलग तय की गई है।

    UTIITSL (UTI Infrastructure Technology And Services Limited) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पैन कार्ड इंडियन एडरेस पर डिलीवर होता है तो इसके लिए 50 रुपये फी लगती है।

    वहीं, भारत से बाहर पैन कार्ड डिलिवर करने के लिए 959 रुपये शुल्क चुकाना होगा।