Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल रेपो रेट में 75 आधार अंक की कटौती की उम्मीद, EMI में भी हो जाएगी सस्ती

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 05:57 PM (IST)

    शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत रह गया है। पिछले पांच सालों में ये पहला मौका है जब रेपो रेट में कटौती की गई है। इस बीच माना जा रहा है कि 2025 में रेपो रेट में 75 आधार अंक की कटौती हो सकती है।

    Hero Image
    शुक्रवार को आरबीआई ने रेपो रेट में की थी कटौती। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नोट में कहा है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) कैलेंडर वर्ष 2025 के दौरान रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती कर सकती है।

    नोट में कहा गया है कि आरबीआई दर कटौती चक्र पर काम कर रहा है। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि और भी कटौती की जाएगी। हालांकि, इसके समय पर बहस हो सकती है।

    क्या कहते हैं अर्थशास्त्री?

    बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री सोनल बधान ने कहा कि कुल मिलाकर हम इस कैलेंडर वर्ष में 75 आधार अंकों की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं। अप्रैल की बैठक में आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है रेपो दर?

    विकास व मुद्रास्फीति की गतिशीलता के आधार पर एमपीसी एक और कटौती या रुख में बदलाव का विकल्प चुन सकती है। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।

    रेपो रेट में हुई थी कटौती

    आरबीआई ने शुक्रवार को ही रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत रह गया है। बीते पांच वर्षों में यह पहली कटौती है। उधर, एसबीआई रिसर्च ने कहा है कि यदि महंगाई का रुझान अनुकूल बना रहता है तो आरबीआई अप्रैल में रेपो रेट में एक और कटौती कर सकता है।

    एसबीआई का कहना है कि आरबीआई दीर्घकालिक मूल्य स्थिरता और सतत आर्थिक वृद्धि को लेकर प्रतिबद्ध है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने महंगाई के अनुमान 4.8 प्रतिशत को बरकरार रखा है, जबकि अगले वित्त वर्ष में महंगाई 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

    यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: 186% या 20-30%, कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, क्यों है इसमें कंफ्यूजन?

    यह भी पढ़ें: RBI Rate Cut: कितनी घटेगी आपके होम लोन की EMI, कितना होगा फायदा; समझिए पूरा कैलकुलेशन