Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Reliance ने Operation Sindoor का ट्रेडमार्क का एप्लीकेशन लिया वापस, कहा इससे जुड़ी है लोगों की भावनाएं

    Updated: Thu, 08 May 2025 05:10 PM (IST)

    पाकिस्तान और भारत दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइली हमले शुरू कर दिए हैं। इस बीच दोनों देशों के बीच युद्ध की परिस्थिति बनते नजर आ रही है। 22 अप्रैल को हुए हमले का जवाब भारत ने Operation Sindoor मिशन से दिया है। Operation Sindoor भारत में बहादुरी का प्रतीक बन गया है। अब इसी नाम के ट्रेडमार्क को लेकर कंपनियां मांग कर रही है।

    Hero Image
    Reliance ने Operation Sindoor का ट्रेडमार्क का एप्लीकेशन लिया वापस

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस के जियो स्टूडियो की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के ट्रेडमार्क को लेकर अप्लाई किया गया था। इसे आज कंपनी द्वारा वापस ले लिया गया है।

    रिलायंस ने कहा कि एक ऐसा वाक्यांश जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है। ऐसे शब्द पर उनका ट्रेडमार्क लेने का कोई इरादा नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर भारत में बहादुरी का प्रतीक बन गया है।

    रिलायंस की ओर से एक बयान में कहा गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक भाग जियो स्टूडियोज (Jio Studios) ने अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है, जिसे अनजाने में एक जूनियर व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के दायर किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके सभी हितधारकों को ऑपरेशन सिंदूर पर बहुत गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद की बुराई के खिलाफ भारत की ओर से एक करारा जवाब है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में रिलायंस हमारी सरकार और सशस्त्र बलों के साथ पूरी तरह से खड़ा है।

    कब किया ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई?

    कल यानी 7 मई को खबर आती है कि भारतीय सेनानियों द्वारा पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था। भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ इस मजबूत जवाब को ऑपरेशन सिंदूर के तहत अंजाम दिया गया। इसके बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से कई संस्थाओं ने ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल किए थे। वहीं रिलायंस की ओर से भी ट्रेडमार्क के एप्लीकेशन भेजी गई थी।

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की बौद्धिक संपदा आवेदन वेबसाइट से पता चलता है कि 7 मई, 2025 को सुबह 10:42 बजे से शाम 6:27 बजे के बीच चार अलग-अलग आवेदन आए थे। इसमें शिक्षा, मनोरंजन, मीडिया और सांस्कृतिक सेवाएं शामिल थी।

    जियो स्टूडियोज रिलायंस कंपनी का ही एक भाग है। ये Entertainment Industry में काफी बड़ा नाम है। इसके तहत कंपनी द्वारा कई मूवी और सीरिज भी बनाई जा चुकी  है। 

    (ANI इनपुट के साथ)