बंगाल में दस हजार करोड़ का निवेश करेगी रिलांयस
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पश्चिम बंगाल में 10,000 करोड़ का निवेश करेगी। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पश्चिम बंगाल में 10,000 करोड़ का निवेश करेगी। गुरुवार से शुरू हुए पांचवें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘बंगाल में वर्तमान में हमारा 28,000 करोड़ का निवेश है, जो पूरे भारत में हमारे निवेश का 10वां हिस्सा है। हमारी दूरसंचार कंपनी जियो यहां 10,000 करोड़ का निवेश करेगी। जियो बंगाल के डिजिटल क्षेत्र में सबसे बड़ा निवेशक बन गई है। इस साल की समाप्ति तक राज्य की 100 फीसद आबादी को जियो 4जी नेटवर्क के दायरे में लाया जाएगा।’
रिलायंस प्रमुख ने कहा-‘बंगाल क्रांति की भूमि है। अब इसके डिजिटल क्रांति की भूमि बनने का समय आ गया है। इसमें रिलायंस बंगाल के विश्वसनीय साङोदार की भूमिका निभाएगा।’
23 हजार करोड़ का किया है निवेश : गोयनका : आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के प्रमुख संजीव गोयनका ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में उनके समूह ने बंगाल में 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। गोयनका ने समिट में उपस्थित देश-विदेश के उद्योगपतियों व निवेशकों से पश्चिम बंगाल में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा, ‘आप बंगाल आकर निवेश कीजिए क्योंकि बंगाल सही मायने में व्यवसाय का मतलब जानता है। यहां कार्य दिवस का नुकसान नहीं होता।’ गौरतलब है कि आरपी संजीव गोयनका ग्रुप से 45000 लोग जुड़े हुए हैं।
अमीरात की कंपनी बनाएगी बंदरगाह : संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी डीपी वल्र्ड दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी में 3,000 करोड़ रुपये की लागत से बंदरगाह का निर्माण करेगी। गुरुवार को पांचवे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के उद्घाटन सत्र में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने इसकी जानकारी दी। डीपी वल्र्ड नामक कंपनी इसका निर्माण करेगी।
कोका कोला लगाएगी 500 करोड़ : शीतल पेय बनाने वाले बहुराष्ट्रीय कंपनी कोका कोला पश्चिम बंगाल में और 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मित्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी उत्तर बंगाल में अपना प्लांट लगाएगी। प्लांट लगने से वहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।