Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance, TCS और Airtel ने कराया दिवाली सीजन में निवेशकों का बड़ा फायदा, इस शेयर में हुआ नुकसान

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 01:09 PM (IST)

    Share Market शेयर बाजार में पिछले हफ्ते निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है। टॉप 10 में रिलांयस टीसीएस एचडीएफसी बैंक इंफोसिस आईसीआईसीआई बैंक एसबीआई एयरटेल एचडीएफसी और आईटीसी ने सकारात्मक रिटर्न दिया है। केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर ने निवेशकों का नुकसान कराया है।

    Hero Image
    Nine of top-10 firms add Rs 90,318 cr in market valuation; RIL leads pack (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में पिछला हफ्ता निवेशकों के लिए मुनाफे वाला रहा है। शेयर बाजार ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है। इस दौरान बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों ने अपने मूल्यांकन में 90,318 करोड़ रुपये से अधिक जोड़े हैं। इसमें सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    पिछले एक हफ्ते की बात करें, तो 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 652 अंक या 1.10 प्रतिशत बढ़कर 59,959 अंक पर बंद हुआ। इस हफ्ते दिवाली होने के कारण सोमवार को बाजार एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए और बुधवार को बंद रहा था।

    इन कंपनियों का बढ़ा बाजार मूल्यांकन

    रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 36,566 करोड़ रुपये बढ़कर 17,08,932 करोड़ रुपये हो गया है। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,195 करोड़ रुपये बढ़कर 8,12,378 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 10,792 करोड़ रुपये बढ़कर 4,54,404 करोड़ रुपये हो गया है।

    इसके अलावा एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 8,879 करोड़ रुपये बढ़कर 5,09,372 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 8,617 करोड़ रुपये बढ़कर 11,57,339 करोड़ रुपये, एचडीएफडी का बाजार मूल्यांकन 8,214 करोड़ बढ़कर 4,36,240 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 568 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,832 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 224 करोड़ रुपये बढ़कर 4,28,677 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

    केवल HUL का गिरा मूल्यांकन

    टॉप10 में केवल इस हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन गिरा है और यह 30,509 करोड़ रुपये गिरकर 5,93,318 करोड़ रुपये रह गया है।

    देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियां

    बाजार मूल्यांकन के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी का नाम आता है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    Post Office Savings Schemes: इस सरकारी स्कीम में 123 महीने में हो रहा पैसा डबल, ब्याज दर बढ़ने का हुआ फायदा

    Train Cancelled Today: आज रेलवे ने रद की 120 से अधिक ट्रेनें, यात्रा करने से पहले देखें सूची