Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RIL Rights Issue: शेयरधारकों को अभी करना होगा 25% राशि का भुगतान, शेष देना होगा अगले साल

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2020 07:57 PM (IST)

    Reliance Rights Issue शेयरहोल्डर्स को मई 2021 में 25 फीसद राशि का भुगतान करना होगा।

    RIL Rights Issue: शेयरधारकों को अभी करना होगा 25% राशि का भुगतान, शेष देना होगा अगले साल

    नई दिल्ली, पीटीआइ। Reliance Industries के शेयरधारकों को कंपनी के 53,125 करोड़ रुपये के राइट इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए फिलहाल केवल 25 फीसद राशि का ही भुगतान करना होगा। RIL ने कहा है कि शेष राशि का भुगतान शेयरधारक अगले साल मई और नवंबर में दो किस्त में कर सकेंगे। RIL का राइट इश्यू 20 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी के शेयरधारक तीन जून तक इस राइट इश्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी ने 15 शेयर पर एक राइट इश्यू की घोषणा की है। कंपनी ने एक राइट इश्यू की कीमत 1,257 रुपये तय की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि शेयरधारक को सब्सक्रिप्शन के वक्त प्रति शेयर के मूल्य 1,257 रुपये में से 25 फीसद का ही भुगतान करना होगा। शेयरहोल्डर्स को मई, 2021 में 25 फीसद राशि का भुगतान करना होगा। वहीं, नवंबर, 2021 में शेष 50 फीसद राशि जमा करना होगा।  

    RIL ने कहा है, ''बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की राइट इश्यू करने वाली समिति ने 17 मई, 2020 को आयोजित अपनी बैठक में शेष राशि के भुगतान के लिए इस समयसारणी को चुना हैः प्रति राइट इश्यू 314.25 (25%) का भुगतान मई, 2021 में करना होगा। वहीं, शेष 50 फीसद राशि यानी 628.50 रुपये का भुगतान नवंबर, 2021 में करना होगा।'' 

    कंपनी ने कहा है कि बोर्ड सही समय आने पर इस बारे में फैसला करेगा। 

    मुकेश अंबानी की कंपनी ने 30 अप्रैल को 1:15 राइट इश्यू के जरिए 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा और RIL द्वारा पिछले तीन दशक में लाया गया पहला राइट इश्यू है।  

    RIL 30 अप्रैल को बाजार बंद होने के समय कंपनी के एक शेयर की कीमत पर 14 फीसद की छूट के साथ 1,257 रुपये की दर से एक राइट इश्यू ऑफर कर रही है। RIL के एक शेयर की कीमत शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय 1,458.90 रुपये पर थी, लेकिन राइट इश्यू की कीमत 1,257 रुपये ही रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner