Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Power Share: बैन हटा तो शेयर ने पकड़ी रफ्तार, अनिल अंबानी के साथ निवेशक को हुआ लाभ

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 12:14 PM (IST)

    अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पावर कंपनी रिलायंस पावर एक बार फिर से फोकस में आ गए हैं। दरअसल दो सत्रों से कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। आज भी रिलायंस पावर के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। SECI के बैन हटाने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में तेजी आई है। पढ़ें पूरी खबर...

    Hero Image
    Reliance Power Share: लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दो सत्रों से अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पावर कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों (Reliance Power Share) में तेजी देखने को मिली । यह तेजी कंपनी पर लगाए गए बैन के हटने के बाद आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-सा बैन हटा?

    नवंबर में Solar Energy Of India (SECI) ने रिलायंल पावर पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप के तहत 3 साल के लिए ट्रेडर बोली लगाने पर रोक लगा दी थी। दरअसल, SECI ने अपने बयान में कहा था कि महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड (Reliance NU Bess Ltd) के प्रोजेक्ट के लिए जो बैंक गारंटी जमा की गई थी , वह फर्जी थी। इस वजह से कंपनी पर बैन लगा दे।

    बैन लगने के बाद रिलायंस पावर ने अदालत का दरवाजा खड़खड़ाया और SECI की कार्रवाई को चुनौती दी। कंपनी ने कहा कि वह खुद धोखाधड़ी जालसाजी के शिकार हुए थे। अदालत के फैसले के बाद SECI ने रिलायंस पावर पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस ले लिया।

    यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें दाम

    शेयर ने पकड़ी रफ्तार

    रिलांयस पावर पर लगे बैन हटने के बाद बीते कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर (Reliance Power Share) में अपर सर्किट लगा। आज भी कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा है। बुधवार को कंपनी के शेयर 41.09 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। 4 अक्तूबर 2024 को कंपनी के शेयर ने 53.72 रुपये का 52-वीक हाई टच किया था। इसके बाद से कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली और यह 33 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया। हालांकि, अब शेयर ने अपने लो लेवल से एकहद तक रिकवर हो गया है।

    अगर शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते एक साल में रिलायंस पावर के शेयर ने 93.45 फीसदी का रिटर्न दिया है। आज कंपनी के शेयर 43.14 रुपये प्रति शेयर (Reliance Power Share Price) पर पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- EPFO Rule: पीएफ क्लेम के नियमों में बदलाव, Aadhaar नहीं इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

    शेयर बाजार की चाल

    आज सुबह आईटी शेयरों में खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद किया है। हालांकि, बाद में बाजार में गिरावट आई। 12 बजे सेंसेक्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 80,775.64 अंक और निफ्टी 0.35 फीसदी गिरकर 24,382.75 अंक पर कारोबार कर रहा है।