Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून तिमाही में 12 फीसदी बढ़ा रिलायंस का रेवेन्यू, मुकेश अंबानी बोले- देश की तरक्की में अहम योगदान दे रही कंपनी

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 08:07 PM (IST)

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि ऑपरेशन से रेवेन्यू में सालाना आधार पर 12 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है और यह समीक्षाधीन अवधि में 2.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन इसके विविध पोर्टफोलियो के कारोबार की ताकत को दर्शाता है।

    Hero Image
    अप्रैल-जून तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 15,138 करोड़ रुपये रहा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान यह 15,138 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में यह 16,011 करोड़ रुपये थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ऑपरेशन से रेवेन्यू में सालाना आधार पर 12 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है और यह समीक्षाधीन अवधि में 2.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट प्रॉफिट के मामले में यह एनालिस्टों के अनुमान पर खरी नहीं उतरी। एनालिस्टों का मानना था कि जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 16,341 करोड़ रुपये रह सकता है। लेकिन, रेवेन्यू के लिहाज से अनुमान सटीक रहे।

    अगर कंसालिडेटेड EBITDA की बात करें, तो यह पहली तिमाही में सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 42,748 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, EBITDA मार्जिन 150 बेसिस पॉइंट्स साल दर साल के हिसाब से 16.6 फीसदी पर आ गया।

    रेवेन्यू में कैसे आया तगड़ा उछाल?

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के रेवेन्यू में तगड़े उछाल की अगुआई O2C सेगमेंट ने की। खासकर, ऑयल और गैस की ऊंची कीमतों और अच्छी बिक्री के चलते कंपनी को काफी फायदा मिला। कंज्यूमर बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ रही, जिससे रिलायंस इंडस्ट्रीज को रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली। रिलायंस का ओवरऑल प्रदर्शन काफी बेहतर रहा।

    इस तिमाही में रिलायंस का मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन इसके विविध पोर्टफोलियो के कारोबार की ताकत को दर्शाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये कारोबार भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वस्तुओं और सेवाओं के डिजिटल और भौतिक वितरण के लिए महत्वपूर्ण ऊर्जा और जीवंत चैनल प्रदान कर रहे हैं।

    मुकेश अंबानी, एमडी और चेयरमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज 

    यह भी पढ़ें : Paytm Q1 Result : जून तिमाही में दोगुना हुआ पेटीएम का घाटा, रेवेन्यू में भी आई बड़ी गिरावट

     

    comedy show banner
    comedy show banner