भारती-रिलायंस जिओ ने मिलाया हाथ
नई दिल्ली [जाब्यू]। दिग्गज उद्यमी मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ ने देश में मोबाइल सेवा शुरू करने की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। मंगलवार को रिलायंस जिओ ने देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के साथ एक समझौता किया है जिसके मुताबिक दोनों कंपनियां एक दूसरे की ढांचागत सेवाओं का लाभ उठाएंगी। इस स
नई दिल्ली [जाब्यू]। दिग्गज उद्यमी मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ ने देश में मोबाइल सेवा शुरू करने की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। मंगलवार को रिलायंस जिओ ने देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के साथ एक समझौता किया है जिसके मुताबिक दोनों कंपनियां एक दूसरे की ढांचागत सेवाओं का लाभ उठाएंगी।
इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे के टावर, समुद्र के भीतर बिछाये गये केबल नेटवर्क, इंटरनेट ब्रॉडबैंड सेवाओं व अन्य सुविधाओं को साझा करेंगी। माना जा रहा है कि फिलहाल इसका ज्यादा फायदा रिलायंस जिओ को ही मिलेगा क्योंकि एक नई कंपनी के तौर पर उसे ढांचागत सुविधा लगाने पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। भारती एयरटेल का बहुत बड़ा नेटवर्क पहले से ही है और अब इसे साझा कर कंपनी अच्छी खासी फीस कमाएगी।
दोनों कंपनियों की तरफ से जारी बयान के मुताबिक एक दूसरे की सुविधाओं को साझा करने का काम मोबाइल टेलीफोनी के हर क्षेत्र में किया जाएगा। 2जी, 3जी, 4जी या भविष्य में किसी अन्य सेवा को बाजार में उतारने के लिए भी भारती एयरटेल और रिलायंस जिओ एक दूसरे की ढ़ांचागत सुविधाओं का लाभ उठाएंगे। रिलायंस जिओ अगले वित्ता वर्ष की शुरुआत में 4जी आधारित सेवा लांच करने जा रही है। इसके पहले रिलायंस जिओ अनिल अंबानी समूह की रिलायंस टेलीकम्यूनिकेशंस के साथ भी ऐसा ही समझौता कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।