सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस के ज्यादा दाम पाने को रिलायंस ने बढ़ाया उत्पादन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2014 08:01 PM (IST)

    प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को सरकार की मंजूरी मिलते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) के केजी-डी6 ब्लॉक से उत्पादन घटने का सिलसिला थम गया। नए सा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को सरकार की मंजूरी मिलते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) के केजी-डी6 ब्लॉक से उत्पादन घटने का सिलसिला थम गया। नए साल की शुरुआत के साथ ही कंपनी ने यहां से उत्पादन 15 फीसद तक बढ़ा दिया है। इस ब्लॉक में लगभग चार साल बाद कंपनी ने एक नए कुएं से गैस की निकासी शुरू की है। इसके चलते उत्पादन में वृद्धि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने एमए-8 कुएं से दो जनवरी को उत्पादन शुरू किया। इससे डी6 ब्लॉक से उत्पादन बढ़कर रोजाना 1.37 करोड़ घनमीटर हो गया है। इस कुएं से फिलहाल रोजाना 15 लाख घनमीटर से कम गैस उत्पादित हो रहा है। इसके इस महीने के अंत तक बढ़कर रोजाना 25 लाख घनमीटर तक हो जाने की उम्मीद है। डी6 ब्लॉक के एमए तेल फील्ड में मौजूद इस नए कुएं को पिछले महीने ही तैयार कर लिया गया था। यह इस क्षेत्र का सातवां कुआं है, जिसमें उत्पादन शुरू हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि एमए-8 से गैस निकासी प्रक्रिया को फिलहाल व्यवस्थित करने का काम चल रहा है। पूर्वी तट पर स्थित कृष्णा गोदावरी बेसिन के इस ब्लॉक में ब्रिटेन की बीपी और कनाडा की निको रिसोर्सेज भी हिस्सेदार हैं।

    केजी-डी6 से इस समय कुल 1.37 करोड़ घनमीटर के उत्पादन में डी1 और डी3 फील्ड का योगदान 87 लाख घनमीटर है। करीब 50 लाख घनमीटर गैस एमए क्षेत्र से प्राप्त हो रहा है। रिलायंस ने बताया कि डी1 और डी3 में बंद किए गए कुओं को भी मरम्मत करने का काम चल रहा है ताकि मार्च से उत्पादन बढ़ाया जा सके। कंपनी ने कुओं में पानी और बालू भर जाने का हवाला देकर उन्हें बंद कर दिया था। मगर कुछ विशेषज्ञ और राजनीतिक दल इसके लिए कंपनी द्वारा की जा रही गैस की जमाखोरी को ठहरा रहे हैं। भाकपा के गुरुदास दास गुप्ता ने इस आरोप पर कंपनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। साथ ही सरकार भी इस मामले की जांच कर रही है।

    पढ़ें: नियम तोड़ रिलायंस को दी गई जंगल की जमीन

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें