Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिला ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’

    देश के टॉप फर्म में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का नाम सबसे ऊपर आता है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को उनकी अचीवमेंट के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। देश में 5जी रोलआउट में जियो इन्फोकॉम (Jio Infocom) के प्रसीडेंट मैथ्यू ओमन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिए उन्हें ‘पाथब्रेकर ऑफ द ईयर अवार्ड’ से नवाजा गया है।

    By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 22 Mar 2024 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    मुकेश अंबानी को मिला ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की टॉप फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को वॉयस एंड डेटा द्वारा प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान वॉयस एंड डाटा (Voice & Data) द्वारा दिया गया। वहीं वर्ष 2023 में जियो इन्फोकॉम (Jio Infocom) प्रेसीडेंट मैथ्यू ओमन (Mathew Oommen) को ‘पाथब्रेकर ऑफ द ईयर अवार्ड’ का सम्मान दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में 5जी (5G) को तेजी से रोलआउट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मैथ्यू ओमन को यह सम्मान दिया गया।

    मैथ्यू ओमन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रबंधक मुकेश अंबानी की लीडरशिप की प्रशंसा की।

    मैथ्यू ओमन ने कहा कि

    वॉयस और डेटा द्वारा मुकेश धीरूभाई अंबानी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनकी लीडरशिप में कंपनी ने दूरसंचार, खुदरा, मीडिया और खेल सेक्टर में शानदार प्रदर्शन किया है। आज की डिजिटल दुनिया में भारत की भूमिका क्रांतिकारी होगी। एक उद्योग और राष्ट्र के रूप में, हमारा योगदान अद्वितीय रहेगा और यह सभी भारतीयों के लिए अधिक न्यायसंगत और टिकाऊ भविष्य की ओर अग्रसर होगा।