Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Industries 48th AGM: 2026 में आएगा रिलायंस जियो का आईपीओ, मुकेश अंबानी ने लिस्टिंग पर दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:14 PM (IST)

    रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अहम घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कि रिलायंस जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही में आएगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं शेयरधारकों को विश्वास दिलाता हूं कि जियो के शेयरों की लिस्टिंग इस अवधि में हो जाएगी।

    Hero Image
    रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने अहम ऐलान किए।

    नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अहम ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही में आएगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं शेयरधारकों को विश्वास दिलाता हूं कि जियो के शेयरों की लिस्टिंग इस अवधि में हो जाएगी। फिलहाल, जियो फैमिली के पास 500 मिलियन ग्राहक है। वहीं, रिलायंस जियो की कमान संभाल रहे आकाश अंबानी ने कहा कि जियो का सिस्टम लगातार बेहतर और मजबूत हो रहा है। जियो भारत की बेहतर तकनीक को सुनिश्चित करेगा, दुनिया में कुछ ही कंपनियो के पास 50 करोड़ ग्राहक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का FY25 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10.71 लाख करोड़ हो गया, जबकि कंसोलिडेटेड मुनाफा 80000 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं, समूह के साथ काम करने वाली कर्मचारियों की संख्या , 6 लाख 80 हजार हो गई है।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज का बेहतर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

    मुकेश अंबानी ने कहा, "मुझे आपके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार और वित्तीय प्रदर्शन के एक और शानदार साल का ब्यौरा साझा करते हुए खुशी हो रही है, जो कई चुनौतियों के बावजूद हासिल किया गया। वित्त वर्ष 25 में, रिलायंस ने ₹10,71,174 करोड़ ($125.3 बिलियन) का रिकॉर्ड कंसोलिडेटेड रेवेन्यू हासिल किया और 125 बिलियन डॉलर का वार्षिक राजस्व पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई।"

    वहीं, रिलायंस का EBITDA ₹1,83,422 करोड़ रहा और शुद्ध लाभ बढ़कर ₹81,309 करोड़ हो गया। रिलायंस का निर्यात ₹2,83,719 करोड़, जो भारत के कुल व्यापारिक निर्यात का 7.6% था। वित्त वर्ष 2025 में। पिछले छह वर्षों में, राष्ट्रीय खजाने में रिलायंस का योगदान ₹10 लाख करोड़ ($117.0 बिलियन) को पार कर गया है।

    AI व क्लीन एनर्जी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का फोकस

    मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस का फोकस AI व क्लीन एनर्जी पर है, और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। मुकेश अंबानी ने कहा, "भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बावजूद, एक बात स्पष्ट है कि भारत तरक्की कर रहा और इसे रोका नहीं जा सकता। भारत पहले से ही शीर्ष 4 अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत की जीडीपी सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में तेज़ी से बढ़ रही है। भारत को किसी विदेशी मॉडल की नकल करने की ज़रूरत नहीं है।