Reliance-Disney के मर्जर को CCI की मंजूरी मिली, 70350 करोड़ रुपये की है डील
Reliance-Disney के मर्जर को आखिरकार भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से हरी झंडी मिल गई है। इस डील के बाद भारतीय मनोरंजन बाजार में सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। उसके पास 120 चैनल और 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म होंगे। इस मर्जर के साथ कंपनी अमेजन नेटफ्लिक्स और सोनी को कॉम्पीटिशन देगी। रिलायंस और डिज्नी के बीच यह सौदा 70350 करोड़ रुपये का है।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी के गठन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी की मीडिया इकाइयों के विलय को मंजूरी दे दी है। आयोग ने इस विलय समझौते को दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तावित कुछ संशोधनों के साथ मंजूरी दी है।
नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन
रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया इकाई वायकाम18 और वाल्ट डिज्नी की मीडिया इकाई स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआइपीएल) के बीच विलय की घोषणा साल की शुरुआत में की गई थी। इस समझौते के लागू होने पर देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी का गठन होगा, जिसकी कीमत 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस कंपनी की चेयरपर्सन होंगी जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।
नियामक ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट में कहा कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकाम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल 18 मीडिया लिमिटेड, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस लिमिटेड के प्रस्तावित विलय को स्वैच्छिक संशोधनों के अनुपालन के अधीन मंजूरी दे दी है। हालांकि, आयोग ने दोनों पक्षों की तरफ से मूल सौदे में किए गए इन स्वैच्छिक संशोधनों की जानकारी नहीं दी है।
रिलायंस के पास रहेगा कंट्रोल
इस सौदे के तहत रिलायंस और उसकी सहयोगी इकाइयों की संयुक्त मीडिया कंपनी में 63.16 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि वाल्ट डिज्नी के पास शेष 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। विलय के बाद गठित होने वाली मीडिया कंपनी के पास दो स्ट्रीमिंग सेवाएं और 120 टेलीविजन चैनल होंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जापान की सोनी और नेटफ्लिक्स जैसी प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने के लिए संयुक्त उद्यम में करीब 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी सहमति जताई है। अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में विलय की गतिविधियां धीरे-धीरे गति पकड़ रही हैं। इस साल की शुरुआत में, सोनी और जी के बीच बहुचर्चित विलय कई मुद्दों के चलते सिरे नहीं चढ़ पाया था।
मंगलवार को दोनों कंपनियों ने घोषणा की थी कि उनके बीच विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है। रिलायंस के सभी मीडिया वेंचर नेटवर्क 18 के तहत आते हैं। इसी के पास टीवी18 समाचार चैनल के साथ-साथ मनोरंजन ('कलर्स' ब्रांड के तहत) और खेल चैनल भी हैं।
इसकी मनीकंट्रोल और बुक माय शो में भी हिस्सेदारी है और कुछ पत्रिकाएं भी प्रकाशित करता है। इसकी सहायक कंपनी एनडब्ल्यू18 के पास सीएनबीसी और सीएनएन चैनल हैं। रिलायंस के पास अलग से एक मूवी प्रोडक्शन कंपनी जियो स्ट्रूडियोज और दो सूचीबद्ध केबल वितरण कंपनियों डेन और हैथवे में बहुलांश हिस्सेदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।