Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रिलायंस ने किया छुट्टी का एलान, 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी ऑफिस

    By Agency Edited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 19 Jan 2024 10:02 PM (IST)

    22 जनवरी को राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। 16 जनवरी से इसके लिए अनुष्ठान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मौके पर कई राज्यों में अवकाश का एलान किया जा चुका है। ऐसे में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने का एलान किया है। आइए इस खबर के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रिलायंस के कर्मचारियों की होगी छुट्टी।

    एएनआई, नई दिल्ली। 22 जनवरी को राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। 16 जनवरी से इसके लिए अनुष्ठान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मौके पर कई राज्यों में अवकाश का एलान किया जा चुका है। ऐसे में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी यानी सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्री के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी। देशभर में मौजूद कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए इस छुट्टी का एलान किया गया है।

    सनद रहे कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और देशभर में इसको लेकर उत्साह है।