Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance AGM 2024: रिलायंस ने लाखों लोगों को दी नौकरी की सौगात, कंपनी में कर्मचारियों की तादाद बढ़कर हुई 6.5 लाख

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग हो रही है। यह मीटिंग दोपहर 2 बजे से शुरू हुई है। मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नौकरियों में कटौती को लेकर अपनी बात रखी। मुकेश अंबानी ने कंपनी में नौकरियों में कटौती की खबरों को खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया। मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023-24 में लाखों नौकरियां जोड़ी हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 29 Aug 2024 03:33 PM (IST)
    Hero Image
    रिलायंस ने लाखों लोगों को दी नौकरी की सौगात, कंपनी में बढ़ी कर्मचारियों की संख्या

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग हो रही है। यह मीटिंग दोपहर 2 बजे से शुरू हुई है। मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नौकरियों में कटौती को लेकर अपनी बात रखी। मुकेश अंबानी ने कंपनी में नौकरियों में कटौती की खबरों को खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया। मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023-24 में लाखों नौकरियां जोड़ी हैं। मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस ने कुल 1.7 लाख नई नौकरियां दी हैं। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर अब 6.5 लाख से अधिक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियां की संख्या में दिखी थी कमी

    बता दें, पिछले वित्त वर्ष में जियो की वार्षिक रिपोर्ट में कर्मचारियों की संख्या में कमी दिखाई दी थी। इस कमी पर मुकेश अंबानी ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या में गिरावट की वजह कर्मचारियों द्वारा नौकरी के एक अलग मॉडल चुनाव था। उन्होंने कर्मचारियों को निकाले जाने की बात को स्वीकार नहीं किया था।

    इस पर उन्होंने कहा  "रोजगार सृजन की प्रकृति वैश्विक स्तर पर बदल रही है, जिसका मुख्य कारण तकनीकी हस्तक्षेप और लचीले व्यापार मॉडल हैं। इसलिए, सिर्फ़ पारंपरिक प्रत्यक्ष रोज़गार मॉडल के बजाय, रिलायंस नए प्रोत्साहन-आधारित जुड़ाव मॉडल को अपना रहा है। इससे कर्मचारियों को बेहतर कमाई करने में मदद मिलती है और उनमें उद्यम की भावना पैदा होती है। यही कारण है कि प्रत्यक्ष रोज़गार संख्या वार्षिक आंकड़ों में थोड़ी गिरावट दिखी है, हालांकि रिलायंस द्वारा सृजित कुल रोज़गार में वृद्धि हुई है।”

    ये भी पढ़ेंः Reliance AGM 2024 LIVE: शेयरधारकों को मिली बड़ी खुशखबरी, जियो यूजर्स के लिए भी हुए खास एलान

    युवाओं के लिए रोजगार सृजन सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता

    मुकेश अंबानी ने भारत के युवाओं के लिए रोजगार सृजन को सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता का दर्जा दिया। उन्होंने बताया कि कई एजेंसियों द्वारा रिलायंस को भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में स्थान दिया गया है। रिलायंस भारत में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है।