Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Reliance-Future डील हो गई खत्‍म, फ्यूचर रिटेल के सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने खारिज किया सौदा

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 09:05 AM (IST)

    फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों के रिलायंस रिटेल में विलय का 24713 करोड़ रुपये का सौदा अटक गया है। सौदे को कम से कम 75 सिक्योर्ड क्रेडिटर्स से समर्थन की जरूरत थी लेकिन 31 प्रतिशत ने ही इस सौदे के प्रति सहमति जताई।

    Hero Image
    30.71 प्रतिशत सिक्योर्ड क्रेडिटर्स Deal के पक्ष में रहे। (Pti)

    नई दिल्ली, पीटीआई। रिलायंस (Reliance Future Deal) के साथ 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को लेकर फ्यूचर ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। किशोर बियानी की फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने सौदे को बहुमत से खारिज कर दिया है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को बीएसई से कहा कि फ्यूचर रिटेल को खरीदने के उसके समझौते को लागू नहीं किया जा सकता है क्योंकि खुदरा कंपनी के कर्जदाताओं ने सौदे को खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance ने कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) और योजना में शामिल अन्य सूचीबद्ध कंपनियों सहित फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों ने अपने शेयरधारकों और लेनदारों द्वारा अपनी-अपनी बैठकों में मतदान के नतीजों की सूचना दी है। इसके मुताबिक 69.29 प्रतिशत सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने रिलायंस रिटेल के साथ हुए करार पर असहमति जताई है। सिर्फ 30.71 प्रतिशत सिक्योर्ड क्रेडिटर्स इसके पक्ष में रहे।

    सौदे को आगे बढ़ाने के लिए सिक्योर्ड क्रेडिटर्स का पूरा नहीं मिला सपोर्ट

    एफआरएल और रिलायंस रिटेल के बीच हुए सौदे को 75 प्रतिशत से ज्यादा शेयरधारकों एवं अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स का समर्थन मिला है। कंपनी के 85.94 प्रतिशत शेयरधारकों 78.22 प्रतिशत अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने इसके पक्ष में मतदान किया है। लेकिन इस सौदे को आगे बढ़ाने के लिए सिक्योर्ड क्रेडिटर्स का कम से कम 75 प्रतिशत समर्थन हासिल करना था, जो नहीं मिल पाया है।

    82.75 प्रतिशत सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने सौदे के खिलाफ मत दिया

    फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड ने भी बताया कि उसके 82.75 प्रतिशत सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने सौदे के खिलाफ मत दिया है। इस कंपनी को भी शेयरधारकों एवं अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स की तरफ से सौदे के लिए बहुमत में समर्थन मिला है। उल्लेखनीय है कि फ्यूचर ग्रुप की कई कंपनियों ने इस हफ्ते अपने शेयरधारकों, सिक्योर्ड एवं अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स की बैठक बुलाई थी।

    19 कंपनियों को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को बेचा जाना है

    इस बैठक में रिलायंस रिटेल के साथ विलय संबंधी सौदे पर मुहर लगाने का प्रस्ताव था। फ्यूचर ग्रुप ने अगस्त, 2020 में इस सौदे की घोषणा करते हुए कहा था कि खुदरा, थोक, लाजिस्टिक एवं भंडारण क्षेत्र में सक्रिय उसकी 19 कंपनियों को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के हाथों बेचा जाएगा। अमेरिकी ई-कामर्स कंपनी अमेजन इस सौदे का लगातार विरोध करती रही है। उसका कहना है कि यह सौदा वर्ष 2019 में उसके साथ हुए फ्यूचर के 1,500 करोड़ रुपये के निवेश समझौते का उल्लंघन है।