इस बार गेहूं की पैदावार में है रिकार्ड वृद्धि का अनुमान, चालू सीजन में 10.62 करोड़ टन की होगी उपज
खाद्यान्न की कुल पैदावार 29.19 करोड़ टन होगी जो पिछले साल के 28.52 करोड़ टन के मुकाबले अधिक है। बीते खरीफ सीजन में कुल 14.24 करोड़ टन खाद्यान्न का उत् ...और पढ़ें
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मानसून की शानदार बारिश से मिट्टी की नमी और पूरे सीजन में अनुकूल जलवायु के चलते रबी सीजन की सबसे बड़ी फसल गेहूं की पैदावार में रिकार्ड वृद्धि का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक चालू सीजन में 10.62 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन होगा। जबकि खाद्यान्न की कुल पैदावार 29 करोड़ टन के पार पहुंच सकती है। गेहूं की पैदावार में साल दर साल वृद्धि हो रही है।
पिछले साल गेहूं का उत्पादन 10.3 करोड़ टन हुआ था, जिसमें चालू सीजन में और वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। अगले दो महीने बाद नई फसल की कटाई शुरु हो जाएगी। कृषि मंत्रालय की ओर से जारी दूसरे अग्रिम अनुमान में बताया गया है कि जून से सितंबर के दौरान मानसून सीजन की हुई बारिश के चलते रबी सीजन शानदार होगा।
इस बार मानसून अनुमान से 10 फीसद अधिक बारिश हुई है, जिसके चलते मिट्टी में पर्याप्त नमी रही है। उसका लाभ गेहूं जैसी फसल में मिल रहा है। चालू सीजन में 3.36 करोड़ हेक्टेयर रकबा में गेहूं की बोआई की गई है। जबकि पिछले साल 2.9 करोड़ हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई थी। दूसरे अग्रिम अनुमान में बताया गया है कि सभी फसलों में पिछले साल के मुकाबले पैदावार अधिक होगी।
खाद्यान्न की कुल पैदावार 29.19 करोड़ टन होगी, जो पिछले साल के 28.52 करोड़ टन के मुकाबले अधिक है। बीते खरीफ सीजन में कुल 14.24 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था। जबकि रबी सीजन में 14.96 करोड़ टन होगी। खाद्यान्न में गेहूं, चावल, मोटे अनाज और दलहनी फसलें प्रमुख हैं।
अनुमान के मुताबिक चालू फसल वर्ष में चावल की कुल पैदावार 11.75 करोड़ टन होगी, जबकि पिछले साल यह 11.64 करोड़ टन थी। दालों की पैदावार में इस बार फिर वृद्धि होने का अनुमान है। पिछले साल के 2.21 करोड़ टन के मुकाबले इस बार 2.3 करोड़ टन दलहनी फसलों की पैदावार होगी तिलहनी फसलों में भी बढ़त दर्ज होगी। वर्ष 2019-20 में जहां 3.4 करोड़ टन उत्पादन होगा, वहीं पिछले साल इनकी पैदावार 3.1 करोड़ टन रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।