Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली खपत नौ प्रतिशत बढ़कर 152.38 अरब यूनिट पहुंची, डिमांड में भी आया तगड़ा उछाल

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 07:53 PM (IST)

    भीषण गर्मी के चलते देश में बिजली की रिकॉर्ड खपत जारी है। जून में बिजली की खपत सालाना आधार पर करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 152.38 अरब यूनिट रही। भीषण गर्मी के कारण घरों और दफ्तरों में एयर कंडीशनर और कूलर जैसे उपकरणों का अत्यधिक इस्तेमाल इसकी मुख्य वजह रही। इस साल मई में बिजली की अधिकतम मांग सर्वकालिक उच्च स्तर 250.20 गीगावाट पर पहुंच गई।

    Hero Image
    जून 2023 में बिजली की खपत 140.27 अरब यूनिट थी।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भीषण गर्मी के चलते देश में बिजली की रिकॉर्ड खपत जारी है। जून में बिजली की खपत सालाना आधार पर करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 152.38 अरब यूनिट रही। भीषण गर्मी के कारण घरों और दफ्तरों में एयर कंडीशनर और कूलर जैसे उपकरणों का अत्यधिक इस्तेमाल इसकी मुख्य वजह रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून 2023 में बिजली की खपत 140.27 अरब यूनिट थी। एक दिन में सर्वाधिक आपूर्ति (पूरी की गई अधिकतम मांग) भी जून 2024 में बढ़कर 245.41 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 223.29 गीगावाट थी।

    इस साल मई में बिजली की अधिकतम मांग सर्वकालिक उच्च स्तर 250.20 गीगावाट पर पहुंच गई। इससे पहले, अब तक की अधिकतम मांग 243.27 गीगावाट सितंबर 2023 में रही थी।

    अधिकतम डिमांड 260 गीगा जाने का अनुमान

    गर्मी के सीजन में हर साल बिजली की डिमांड में काफी बढ़ जाती है। इस बार भी गर्मियों के दौरान देश में बिजली की अधिकतम मांग 260 गीगावाट तक जाने का अनुमान है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के चेयरपर्सन घनश्याम प्रसाद ने गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले कहा था कि बिजली की डिमांड में पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी का इजाफा हो सकता है। पिछली बार इलेक्ट्रिसिटी डिमांड बिजली मंत्रालय के अनुमान से 14.27 गीगावाट अधिक हो गई थी।

    हालांकि, सरकार का कहना है कि इस बार बिजली की सप्लाई दुरुस्त रखने की पूरी तैयारी है, ताकि जनता को ज्यादा परेशानी न हो। पिछले साल गर्मी के सीजन में बेमौसम बाशि भी देखने को मिली थी, जिससे बिजली की डिमांड काबू काफी हद तक काबू में थी। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हुआ।

    एनटीपीसी का बिजली उत्पादन 114 अरब यूनिट पर

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी का बिजली उत्पादन अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 113.87 अरब यूनिट रहा। एनटीपीसी देश की कुल बिजली जरूरतों का 25 प्रतिशत हिस्सा पूरा करती है।