सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और चीन के बीच रेल, अंतरिक्ष, पर्यटन और योग समेत 24 अहम समझौतों पर सहमति

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2015 01:33 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दूसरे दिन भारत-चीन संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति देखी जा रही है। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्त ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दूसरे दिन भारत-चीन संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति देखी जा रही है। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी प्रधानमंत्री ली किचियांग के बीच 24 समझौतों पर सहमति बनी, जिनमें भारत की बूलेट ट्रेन परियोजना भी शामिल है। इसके बाद दोनों देशों ने साझा बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास मजबूत करने की जरुरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चीन को दीर्घकालिक रणनीतिक दृष्टिकोण रखना चाहिए। वहीं, चीनी प्रधानमंत्री ली किचियांग ने कहा कि चीन और भारत एशिया के दो इंजन हैं और हमें मिलकर काम करने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन क्षेत्रों में भारत और चीन मिलकर करेंगे काम

    1-एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम।
    2-माइनिंग एंड मिनरल सेक्टर में आपसी सहयोग।
    3-चीन के सहयोग से अहमदाबाद में महात्मा गांधी स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट की स्थापना।
    4-भारत के सहयोग से चीन में योग कॉलेज की स्थापना।
    5-अंतरिक्ष के क्षेत्र में दोनों देश आपस में मिलकर काम करेंगे।
    6-चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट के साथ भारतीय विदेश मंत्रालय का समझौता।
    7-चीन की सरकारी प्रसारण कंपनी सीसीटीवी और दूरदर्शन के बीच समझौता।
    8-पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग।
    9-भारत और चीन के बीच बौद्धिक सहयोग, थिंक टैंक की स्थापना।
    10-भूकंप विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सहयोग।
    11-चीन के डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर और नीति आयोग के बीच सहयोग।
    12-समुद्र विज्ञान, क्लाइमेट चेंज के क्षेत्र में सहयोग।
    13-चेंगडू और चेन्नई में खुलेंगे कौंसुलेट।
    14-ट्रेड निगोशिएशन के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने के मद्देनजर से कौंसुलेटिव मेकेनिजम तैयार किया जाएगा।
    15-इंपोर्ट के क्षेत्र में सेफ्टी रेगुलेशन।
    16-भू विज्ञान के क्षेत्र में साथ मिलकर करेंगे रिसर्च।
    17-दोनों देशों के राज्यों और नगर निगमों के बीच सहयोग-इंडो चाइना लीडर्स फोरम की शुरुआत।
    18-सिस्टर सिटीज चेन्नई और चेंगड़ू के बीच।
    19-सिस्टर सिटीज हैदराबाद और क्विंगडाऊ।
    20-सिस्टर सिटीज औरंगाबाद और डनहंग में बनेंगे।
    21-सिस्टर सिटीज कर्नाटक और सिचुआन के बीच।
    22-गांधीवादी अध्ययन के लिए सेंटर बनेगा।
    23-वोकेशनल एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में सहयोग
    24-रेलवे के क्षेत्र में सहयोग। चीन करेगा भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना में भागीदारी।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें