सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने Paytm Payment Bank पर लगाई रोक, 29 फरवरी के बाद नहीं काम करेंगी ये सर्विसेज

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 06:09 PM (IST)

    RBI ने पेटीएम पर 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते प्रीपेड उपकरण वॉलेट FASTags NCMC कार्ड आदि में किसी भी ब्याज कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप करने से रोक लगा दी। बता दें कि मार्च 2022 में पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को शामिल करना बंद करने का निर्देश दिया था।

    Hero Image
    29 फरवरी से नहीं काम करेगी पेटीएम की ये सर्विस, RBI ने लगाई रोक

    पीटीआई, मुंबई। आरबीआई ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के खिलाफ रिजर्व बैंक की ये कार्रवाई एक व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई ने एक बयान में कहा कि इन रिपोर्टों से बैंक में लगातार गैर-अनुपालन और निरंतर सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं का पता चला, जिससे आगे की कड़ी कार्रवाई की जरूरत हुई।

    काम नहीं करेंगी Paytm की ये सर्विस

    आरबीआई ने यह भी बताया कि 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड आदि में किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    केंद्रीय बैंक ने आगे कहा कि उसके ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति दी जाएगी । 

    यह भी पढे़ं- PM Vishwakarma Yojana: इन वजह से रिजेक्ट हो जाती है पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन, जानें क्या है स्कीम का नियम व शर्तें

    नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगाई रोक

    इसके साथ ही आरबीआई ने मार्च 2022 में पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को शामिल करना बंद करने का निर्देश दिया था। 

    आरबीआई ने पिछले साल पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक लेने से रोक दिया था और बैंक में देखी गई ‘भौतिक’ चिंताओं का हवाला देते हुए इसके आईटी सिस्टम के व्यापक ऑडिट का आदेश दिया था।

    केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कुछ ग्राहक अग्रिम खातों में दिन के अंत में शेष राशि की नियामक सीमा का भी उल्लंघन किया था, जो भुगतान सेवाओं का लाभ उठा रहे थे।

    यह भी पढे़ं- Gold- Silver Price Today: सोना- चांदी की नई कीमतें हुईं जारी, तुरंत चेक करें कितना सस्ता- महंगा हुआ गोल्ड

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें