Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने Axis Bank, HDFC Bank पर लगाया तगड़ा जुर्माना, जानिए क्या है वजह

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 07:24 PM (IST)

    RBI penalty on HDFC Bank Axis Bank रिजर्व बैंक (RBI) ने एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पर भारी जुर्माना लगाया है। प्राइवेट सेक्टर के इन दोनों बैंकों ने आरबीआई के कुछ नियमों और निर्देशों की अनदेखी की है जिसकी वजह से उन पर पेनल्टी लगी है। आइए जानते हैं कि इन दोनों बैंकों पर जुर्माना क्यों लगाया है और क्या असर उनके ग्राहकों पर भी पड़ेगा।

    Hero Image
    एचडीएफसी बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंकों- एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पर तगड़ा जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना जरूरी नियमों का पालन नहीं करने की वजह लगा है। बैंकिंग रेगुलेटर ने एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पर कुल 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ का जुर्माना

    रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि मंगलवार को एक बयान में बताया कि एक्सिस बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन किया। साथ ही 'जमा पर ब्याज दर' और 'अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)' और 'कृषि के लिए कर्ज' पर कुछ निर्देशों का पालन नहीं किया। इसके चलते बैंक पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

    एचडीएफसी बैंक भरेगा 1 करोड़ फाइन

    केंद्रीय बैंक ने एक अन्य बयान में कहा कि प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर- एचडीएफसी बैंक ने 'जमा पर ब्याज दर', 'बैंकों द्वारा नियुक्त वसूली एजेंटों' और 'बैंकों में ग्राहक सेवा' पर कुछ निर्देशों का पालन नहीं किया। इसके लिए उस पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    आरबीआई ने यह भी कहा कि जुर्माना कुछ खास नियमों का पालन नहीं करने की वजह से लगाया गया है। इसका बैंक के ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें : क्या बैंकों के सामने पैदा होने वाला है नकदी संकट? इस रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता

     

    comedy show banner
    comedy show banner