सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय महिला बैंक का स्टेट बैंक में विलय होगा 1 अप्रैल को: आरबीआई

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 01:39 PM (IST)

    रिजर्व बैंक ने दी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक में भारतीय महिला बैंक का विलय एक अप्रैल को ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय महिला बैंक का स्टेट बैंक में विलय होगा 1 अप्रैल को: आरबीआई

    नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में भारतीय महिला बैंक का विलय एक अप्रैल को होगा। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को दी। आरबीआई ने बताया कि महिला बैंक के साथ ही एसबीआई में पांच एसोसिएट (सहयोगी बैंक) बैंकों का भी विलय होना है। इस वियल के बाद अब महिला बैंक के ग्राहक एसबीआई के ग्राहक बन जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहा आरबीआई ने:
    भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा,"भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) की सभी शाखाएं एक अप्रैल से भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं की तरह कार्य करेंगी। महिला बैंक के ग्राहक और जमाकर्ता एसबीआई के ग्राहक बन जाएंगे।"
    किन बैंकों का होगा विलय: मंजूरी के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का एसबीआई में मर्जर हो जाएगा। इस मर्जर के बाद एसबीआई दुनिया के बड़े बैंकों की सूची में शुमार हो जाएगा।

    कितनी बड़ी इकाई होगा SBI: इस मर्जर के बाद अब एसबीआई एक बड़ी इकाई बन जाएगी। माना जा रहा है कि अपने सहयोगी बैंकों को मिलाने के बाद एसबीआइ की परिसंपत्तियां बढ़कर 37 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएंगी। इस तरह विलय के बाद एसबीआइ दुनिया में 45वां सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। फिलहाल एसबीआइ का स्थान 52वां है। पहली बार दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में भारतीय बैंक के शामिल होने से वैश्विक बैंकिंग जगत में भारत की धमक बढ़ेगी।

    कितने हो जाएंगे कर्मचारी: इस विलय के बाद एसबीआई चूंकि अब एक यूनिट होगी लिहाजा इसके कर्मचारियों की संख्या भी संयुक्त रूप से ज्यादा होगी। एसबीआई में कुल 222,033 कर्मचारी है और वहीं 38,000 कर्मचारी सहयोगी बैंकों के हैं। इस हिसाब से एसबीआई के पास अब कुल 260033 कर्मचारी होंगे।

    कितनी होंगी ब्रांच और कितने एटीएम: मौजूदा समय में एसबीआई की 14,000 शाखाएं हैं और करीब 6,400 शाखाएं सहयोगी बैंकों की हैं। इस तरह से अब एसबीआई की 20,400 शाखाएं हो जाएंगी। साथ ही एसबीआई के अब 58,000 एटीएम होंगे और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहक होंगे।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें