Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Repo Rate Hike: रेपो रेट बढ़ने से महंगे हो जाएंगे लोन, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी EMI

    Repo Rate Hike आरबीआई की ओर से रेपो रेट को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे आपके होम लोन कार लोन पर्सनल लोन और सभी प्रकार के लोन महंगे हो सकते हैं। आरबीआई पिछले पांच महीने में चार बार रेपो रेट बढ़ा चुका है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 11:24 AM (IST)
    Hero Image
    RBI Repo rate hike effect on your home loan car loan personal loan

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आरबीआई ने बढ़ती हुई महंगाई को काबू करने के लिए शुक्रवार को ब्याज दरों में 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है, जिसके कारण अब रेपो रेट 5.40 प्रतिशत से बढ़कर 5.90 प्रतिशत हो गया है। आरबीआई के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि देश में होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य सभी प्रकार के लोन की ईएमआई में इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इससे आपकी ईएमआई पर क्या प्रभाव हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं। ऐसे में अगर रेपो रेट को बढ़ाया जाता है, तो बैंकों पर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में बैंक लोन की ब्याज दर बढ़ा सकते हैं जैसा कि हमें पिछले कुछ महीनों में देखने में को मिला था। हालांकि सभी बैंक अपनी सुविधा के अनुसार ब्याज दरों में इजाफा करते हैं। ऐसे में बैंकों की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के ऐलान में अंतर देखने को मिल सकता है।

    आपकी ईएमआई पर कैसे पड़ता है सीधा प्रभाव?

    रेपो रेट बढ़ाने के कारण बैंकों को अधिक ब्याज दर पर आरबीआई से लोन लेना पड़ता है। ऐसे में अधिक दर पर लोन मिलने के कारण बैंकों को ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी करनी पड़ती है। इसके कारण सभी प्रकार के लोन महंगे हो जाते हैं। सभी बैंक ग्राहकों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) के जरिए लोन की ब्याज दरें निर्धारित करते हैं। एमसीएलआर में वृद्धि होने का सीधा प्रभाव अपनी ईएमआई पर पड़ता है। एमसीएलआर कमर्शियल बैंकों में लोन की बेस रेट के रूप में कार्य करता है।

    कितनी बढ़ सकती है आपकी ईएमआई?

    अगर आप 20 से 30 साल की अवधि के लिए होम लोन लिया हुआ है, तो ब्याज दरों में इजाफा होने के कारण आपकी ईएमआई में भरी- भरकम इजाफा हो सकता है। उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि अगर अपने 8 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन लिया हुआ है। रेपो रेट में 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत का इजाफा होने के कारण आपकी ब्याज दर 8.50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। ऐसे में आपको नई ब्याज दर के मुताबिक अपनी ईएमआई भरनी होगी। इस मतलब यह है कि आपको ब्याज दर बढ़ने के कारण पहले के मुकाबले अधिक पैसे चुकाने होंगे।

    ये भी पढ़ें-

    RBI Repo Rate Hike: महंगाई पर फिर चला आरबीआइ का चाबुक, रेपो रेट 0.50 फीसद बढ़ा, महंगा होगा लोन, बढ़ेगी EMI

    Indian Economy: पहली तिमाही में विदेशी कर्ज 2.5 बिलियन डॉलर हुआ कम; अब रह गई है सिर्फ इतनी देनदारी