Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI MPC Meeting: ब्याज दर की समीक्षा के लिए आरबीआई एमपीसी की बैठक शुरू, 6 अक्टूबर को आएगा फैसला

    RBI MPC Meeting आरबीआई एमपीसी की बैठक 4 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक चलेगी। आरबीआई एमपीसी में छह सदस्य होते हैं जो कि महंगाई डेटा वैश्विक अर्थव्यवस्था और अन्य केंद्रीय बैंकों की ओर से लिए जा रहे निणर्य के मुताबिक ब्याज दरों को घटाने बढ़ाने एवं स्थिर रखने पर फैसला लेते हैं। इस बार माना जा रहा है कि रेपो रेट स्थिर रह सकता है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 10:41 AM (IST)
    Hero Image
    आरबीआई एमपीसी में ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी।

    बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reseve Bank of India (RBI) की मैद्रिक नीति समिती (RBI MPC Meeting) की बैठक बुधवार (4 अक्टूबर, 2023) से शुरू हो गई है। ये बैठक 6 अक्टूबर तक चलेगी। इसके फैसले का एलान बैठक के अंतिम दिन 6 अक्टूबर को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज दरों पर होगी समीक्षा

    आरबीआई एमपीसी में छह सदस्य होते हैं, जो कि महंगाई डेटा, वैश्विक अर्थव्यवस्था और अन्य केंद्रीय बैंकों की ओर से लिए जा रहे निणर्य के मुताबिक ब्याज दरों को घटाने, बढ़ाने एवं स्थिर रखने पर फैसला लेते हैं। इससे पहले अगस्त में भी एमपीसी की बैठक हुई थी, जिसमें ब्याज दरों को स्थिर रखा गया था।

    स्थिर रह सकती है ब्याज दरें

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि क्रेडिट पॉलिसी इस बार भी मौजूदा रेट स्ट्रक्चर पर रह सकती है। इस कारण रेपो रेट के भी 6.5 प्रतिशत पर बने रहने के आसार है। साथ ही उनकी ओर से कहा गया कि खुदरा महंगाई दर अगस्त में 6.8 प्रतिशत पर रही है। सितंबर और अक्टूबर में इसके नीचे आने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें- RBI की नई मौद्रिक नीति में 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रह सकती है रेपो रेट: एक्सपर्ट्स

    2022 में बढ़ी थी ब्याज दरें

    महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई ने मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक ब्याज दरों में इजाफा किया था। मई 2022 में 0.40 प्रतिशत, जून 2022 में 0.50 प्रतिशत, अगस्त 2022 में 0.50 प्रतिशत, सितंबर 2022 में 0.50 प्रतिशत, दिसंबर 2022 में 0.35 प्रतिशत और फरवरी 2023 में 0.25 प्रतिशत का रेपो रेट में इजाफा किया गया था।