Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI MPC Meeting August 2023: अगले हफ्ते होगी आरबीआई की एमपीसी की बैठक, रेपो रेट में क्या होगा बदलाव?

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 01:19 PM (IST)

    RBI MPC Meeting 2023 अगले हफ्ते आरबीआई की मैद्रिक नीति की बैठक होने वाली है। ये बैठक छह सदस्यीय बैठक होगी। तीन दिवसीय बैठक 8 से 10 अगस्त 2023 चलेगा। इस बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे। 10 अगस्त 2023 को इस बैठक का फैसले की घोषणा की जाएगी। आइए इस रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    अगले हफ्ते होगी आरबीआई की एमपीसी की बैठक

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। RBI MPC Meeting August 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का मौद्रिक नीति समिति की बैठक इस महीने होने वाली है। इस महीने ये बैठक 8 से 10 अगस्त 2023 तक चलेगी। यह छह सदस्यीय बैठक होगी। इस बैठक का फैसला 10 अगस्त को गवर्नर द्वारा दिया जाएगा। इस साल फरवरी से रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा गया है। इस बैठक की अध्यक्षता रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे। पिछले मौद्रिक नीति समिति में भी रेपो रेट को स्थिर बनाए रखने का फैसला लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 10 अगस्त 2023 (गुरुवार) को 10 बजे एमपीसी के फैसले की घोषणा करेंगे। इस पॉलिसी का प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण दोपहर 12 बजे होगा। वहीं, आप आरबीआई के यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

    आरबीआई से उम्मीदें

    इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि रेपो रेट को स्थिर रखा जाएगा। मुद्रास्फीति में वृद्धि के कारण जुलाई में खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है विशेष रूप से सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। सब्जियों के साथ-साथ दालों की कीमतें भी खाद्य मुद्रास्फीति पर दबाव बनाए रखेंगी। जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में 4.81 फीसदी दर्ज की गई है। अगले महीने में सीपीआई में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। केंद्रीय बैंक ने इस साल फरवरी से रेपो रेट को स्थिर रखा है।

    चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी 8 फीसदी तक रहने की उम्मीद की जा रही थी। इसके बाद कई विश्लेषक 2023 तक मौजूदा नीति दरों के जारी रहने की उम्मीद करते हैं।