Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Finance को मिली राहत, RBI के फैसले के बाद शेयर पर रखें नजर

    Updated: Fri, 03 May 2024 09:08 AM (IST)

    RBI Bajaj Finance Ltd Ban नवबंर 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) पर पाबंदी लगाई थी। आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर ईकॉम (eCom) और इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) के जरिये देने वाली लोन की मंजूरी पर पाबंदी लगाई थी। अब आरबीआई ने इस पाबंदी को हटा दिया है। इसके बाद उम्मीद है कि आज बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी आ सकती है।

    Hero Image
    Bajaj Finance को मिली राहत (जागरण फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से प्रतिबंध हटा दिया है। बता दें कि बजाज फाइनेंस देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी है। आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर ईकॉम (eCom) और इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) के जरिये देने वाली लोन की मंजूरी पर पाबंदी लगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई ने क्यों लगाई पाबंदी

    यह पाबंदी पिछले साल नवंबर महीने में लगाई गई थी। डिजिटल लोन के दिशानिर्देशों के प्रावधानों का पालन न करने की वजह से आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर प्रतिबंध लगाया था। आरबीआई के इस फैसले की वजह से चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा कंपनी के शेयर भी 5 फीसदी तक गिर गए थे।

    अब आरबीआई ने इस प्रतिबंध को हटा दिया। आरबीआई के इस फैसले पर बजाज फाइनेंस ने कहा कि अब ईएमआई कार्ड जारी करने के साथ लोन की मंजूरी और वितरण भी शुरू होगा। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी।

    बजाज फाइनेंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा

    अब, हम सूचित करना चाहते हैं कि RBI ने अपने पत्र दिनांक 2 मई 2024 के माध्यम से कंपनी द्वारा की गई उपचारात्मक कार्रवाइयों के आधार पर, eCOM और ऑनलाइन डिजिटल 'इंस्टा ईएमआई कार्ड' पर उक्त प्रतिबंध हटाने के अपने निर्णय से अवगत कराया है। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।

    केंद्रीय बैंक से राहत मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आज बाजार में बजाज फाइनेंस के शेयर (Bajaj Finance Share Price) में तेजी आएगी। पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 0.72 फीसदी गिरावट के साथ 6881.00 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले साल 6 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 8,190.00 रुपये पर पहुंचा था। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन (Bajaj Finance M-Cap) 4,25,931.37 करोड़ रुपये है।