Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने लॉन्च किया MANI ऐप, दृष्टिबाधित लोगों की नोटों की पहचान करने में करेगा मदद

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jan 2020 03:01 PM (IST)

    MANI ऐप कैमरा से नोट को स्केन करता है और नोट के मूल्य की जानकारी को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ऑडियो से बताता है।

    RBI ने लॉन्च किया MANI ऐप, दृष्टिबाधित लोगों की नोटों की पहचान करने में करेगा मदद

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिज़र्व बैंक ने बुधवार को दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम मनी ऐप है। यह ऐप दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में मदद करेगा। आरबीआई ने कहा है कि मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर यानी मनी ऐप एक बार इंस्टॉल होने के बाद ऑफलाइन मोड पर भी काम करेगा। इस ऐप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आइओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप पूरी तरह फ्री है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ऐप कैमरा से नोट को स्केन करता है और नोट के मूल्य की जानकारी को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ऑडियो से बताता है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यह ऐप नोट के असली या नकली होने का प्रमाण नहीं देता है। इस ऐप को बुधवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और अन्य अधिकारियों द्वारा लॉन्च किया गया है।

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने बताया है कि मनी ऐप महात्मा गांधी सीरीज के सभी नए-पुराने करेंसी नोटों की पहचान कर सकेगा। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद करेंसी नोटों की डिजाइन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं। साथ ही पिछले कुछ सालों में आरबीआई द्वारा 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट भी जारी किए गए हैं।