Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुल एक्शन मोड में RBI, नवंबर में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक सहकारी बैंकों पर चलाया चाबुक; दो एनबीएफसी के लाइसेंस को किया रद्द

    आरबीआई इस समय नियमों को लेकर काफी सख्ती अपना रहा है। सिर्फ नवंबर में 15 से अधिक सहकारी बैंकों पीएनबी और फेडरल बैंक जैसे प्रमुख बैंकों और बजाज फाइनेंस जैसे प्रमुख एनबीएफएफ पर आरबीआई ने कार्रवाई की है। इस महीने चार एनबीएफसी और दो हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने अपने लाइसेंस आरबीआई को सौंप दिए हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 23 Nov 2023 07:50 PM (IST)
    Hero Image
    नवंबर माह में अभी तक डेढ़ दर्जन भर से ज्यादा सहकारी बैंकों पर आरबीआई का चाबुक चला चुका है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। आरबीआई फुल एक्शन में है। बैंकिंग से जुड़े नियमों को लेकर वह किसी भी तरह की ढिलाई को तैयार नहीं है।

    सिर्फ नवंबर माह में अभी तक डेढ़ दर्जन भर से ज्यादा सहकारी बैंकों समेत पीएनबी व फेडरल बैंक जैसे बड़े बैंको और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े एनबीएफएफ पर नियमों का चाबुक चला चुका है।

    एनबीएफसी का लाइसेंस हुआ रद्द

    इस महीने चार एनबीएफसी और दो हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनियां अपना लाइसेंस आरबीआई को सौंप दिया है। जबकि दो एनबीएफसी के लाइसेंस रद्द किये जा चुके हैं।

    इसके अलावा अनसिक्योर्ड रिटेल लोन को लेकर जो नये नियम बनाये गये हैं वह भी आरबीआई के बदले तेवर को दिखाता है।

    विकसित देश बनने के लिए सक्त माहौल जरूरी

    बैंकिंग क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि जब भारत तेजी से एक विकसित देश बनने की तरफ अग्रसर है तब देश के बैंकिंग व वित्तीय क्षेत्र के आधारभूत तत्वों को मजबूत बनाने के लिए सख्त माहौल जरूरी है। आरबीआई इस मंशा से ही ज्यादा सख्ती दिखा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को ही आरबीआई ने गुजरात के पांच सहकारी बैंकों पर अर्थदंड लगाया है। इन सभी सहकारी बैंकों को आरबीआई की तरफ से पहले से तय नियमों का पालन नहीं करते हुए पाया गया है और अब उन पर पेनाल्टी लगाने का फैसला किया है।

    बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक पर कार्रवाई

    इसके पहले 20 नवंबर को एक साथ छह सहकारी बैंकों पर अर्थदंड लगाया गया था। इसके अलावा कई सहकारी बैंकों पर दूसरे तरह के नियमों के पालन नहीं करने का भी दोषी पाया गया है और उन पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक को भी नियमों का पालन नहीं करने के आरोप साबित पर दंडित किया गया है।

    एक्सिस बैंक पर ग्राहकों की सुविधाओं और कर्ज वसूली में आरबीआई के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप पर 90.92 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया। इसके एक दिन पहले बजाज फाइनेंस जैसी बड़े एनबीएफसी को उसकी दो सेवाओं इकॉम और इंस्टा इएमआइ कार्ड को बंद करने का आदेश दिया गया है।

    सहकारी और एनबीएफसी बैंक पर ज्यादा ध्यान

    आरबीआई के डाटा पर ध्यान दिया जाए तो पता चलता है कि उसके नियमन के चाबुक सबसे ज्यादा सहकारी बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) पर चल रहे हैं। जानकार बताते हैं कि इसका मतलब यह है कि इन दोनों वर्ग के वित्तीय संस्थान केंद्रीय बैंक के नियमों के पालन को लेकर अभी तक ज्यादा गंभीर नहीं है।

    पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक से जुड़े घोटाले के सामने आने के बाद सहकारी बैंकों को लेकर आरबीआई लगातार नियमों को तकरीबन उसी तरह से लागू कर रहा है जैसे वाणिज्यिक बैंकों के लिए होता है। इन नियमों को पालन करने में इन बैंकों को समस्या आ रही है जिसकी वजह से उन पर दंड लगाया जा रहा है या फिर कई मामलों में ये सहकारी बैंक या एनबीएफसी स्वयं ही अपना कारोबार बंद करने का फैसला कर रहे हैं।

    10 नवंबर, 2023 को आरबीआई ने दो एनबीएफसी को बंद करने का निर्देश दिया। साफ है कि जो संस्थान नियमों को पालन करने में असमर्थ हैं उन्हें केंद्रीय बैंक सिस्टम से भी बाहर करने से नही हिचक रहा।