Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने इस बैंक पर लगाया प्रतिबंध; पैसे भी नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक, जानिए क्या है वजह

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 04:58 PM (IST)

    RBI ने कहा है कि संकट को देखते हुए ग्राहकों को फिलहाल बैंक से पैसा निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इससे उन लोगों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है जिनका खाता इस बैंक में है।

    Hero Image
    RBI imposes restrictions on Thodupuzha Urban Co-operative Bank

    मुंबई, एजेंसी। आरबीआई (Reserve Bank of India) ने बुधवार को केरल के थोडुपुझा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक  (Thodupuzha Urban Co-operative Bank) पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही आरबीआई ने ग्राहकों को बैंक की बिगड़ती वित्तीय स्थिति के कारण पैसा निकालने से भी रोक दिया है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक पर प्रतिबंध मंगलवार को कारोबार बंद होने से लागू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई ने एक बयान में कहा कि बैंक के संकट को ध्यान में रखते हुए सभी बचत, चालू खातों या जमाकर्ता के किसी अन्य खाते में कुल शेष राशि से किसी भी राशि को निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। लेकिन जमा के बदले ऋण को समायोजित करने की अनुमति दी जा सकती है।

    ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसा

    23 अगस्त, 2022 से कारोबार बंद होने का यह प्रतिबंध छह महीने तक लागू रहेगा। बैंक बिना आरबीआई की अनुमति के कोई ऋण नहीं दे सकता या किसी पुराने लोन को रिन्यू भी नहीं कर सकता। इसके अलावा बैंक कोई निवेश नहीं कर सकता और न ही नई जमा राशि स्वीकार कर सकता है। रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि सहकारी बैंक पर लगाए गए इस प्रतिबंध को आरबीआई द्वारा बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग कारोबार जारी रखेगा। बता दें कि आरबीआई इस तरह के प्रतिबंध तभी लगता है जब बैंकों की हालत बहुत खराब हो जाती है और उनके पास लिक्विडिटी के लिए बहुत कम पैसा बचता है।

    comedy show banner
    comedy show banner