Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने SBI समेत इन बैंकों पर लिया एक्शन, लगभग 3 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 27 Feb 2024 09:55 AM (IST)

    भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामक अनुपालन में कमियों के आधार पर एसबीआई केनरा बैंक (Canara Bank) और सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के साथ कई बैंकों पर जुर्माना लगाया है। एसबीआई पर जमाकर्ता शिक्षा जागरूकता निधि योजना के कुछ मानदंडों के उल्लंघन की वजह से 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। चलिए जानते हैं कि बाकी बैंक पर कितना जुर्माना लगा है।

    Hero Image
    RBI ने SBI समेत इन बैंकों पर लिया एक्शन

     पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामक मानदंडों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI), केनरा बैंक (Canara Bank) और सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) पर सख्त कार्रवाई ली है। इस कार्रवाई के बाद बैंकों पर लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय बैंक ने अपने बयान में कहा कि जमाकर्ता शिक्षा जागरूकता निधि योजना, 2014 से संबंधित कुछ मानदंडों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    वहीं आरबीआई ने सिटी बैंक पर एनपीए अकाउंट्स से जुड़े इनकम रिकग्निशन के प्रुडेंशियल नियमों, एसेट क्लासिफिकेशन और एडवांस प्रोविजनिंग नियमों के साथ नो योर डायरेक्शन रूल के उल्लंघन के तहत 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

    इसके अलावा आरबीआई ने कुछ निर्देशों का पालन न करने पर केनरा बैंक पर 32.30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    इन बैंकों पर भी लगा जुर्माना

    गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से संबंधित कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर ओशन कैपिटल मार्केट लिमिटेड, राउरकेला, ओडिशा पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    आरबीआई ने कहा कि प्रत्येक मामले में जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है। इसका उद्देश्य संस्थाओं द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर प्रभाव डालना नहीं है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner