Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व बैंक में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले गवर्नर नहीं हैं रघुराम राजन

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2016 07:16 PM (IST)

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के भले ही सबसे ताकतवार अधिकारी रघुराम राजन हो, लेकिन सूचना का अधिकार कानून के जरिए ये पता चला है कि आरबीआई में रघुराम राजन सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी नहीं हैं।

    नई दिल्ली (प्रे)। दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था को 'अंधों में काना राजा' बताकर विवाद में आए रघुराम राजन रिजर्व बैंक में बेशक सबसे ताकतवर अधिकारी हैं, लेकिन वह सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले गवर्नर नहीं हैं।

    सूचना का अधिकार कानून के तहत रिजर्व बैंक द्वारा प्रकाशित ताजा आंकड़ों के मुताबिक गवर्नर राजन का मासिक वेतन 1,98,700 रुपए है। इसमें 90,000 रुपए मूल वेतन, 1,01,700 रुपए महंगाई भत्ता तथा 7,000 रुपए अन्य शामिल हैं।

    रिजर्व बैंक द्वारा अपने कर्मचारियों के मासिक वेतन भत्तों के बारे में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार तीन अन्य अधिकारियों का मासिक वेतन राजन से अधिक है। ये हैं--गोपालकृृष्ण सीताराम हेगडे (4 लाख रपए), अन्नामलाई अरापुली गाउंदर (2,20,355) और वी. कंडासामी (2.1 लाख)। ताजा ब्योरा रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर आरटीआई कानून के तहत डाला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- रघुराम राजन बोले, भारतीय अर्थव्यवस्था 'अंधों में काने राजा' जैसी

    यह ब्यौरा जून-जुलाई, 2015 की अवधि का है। यह पता नहीं चल सका कि अन्य तीनों अधिकारी रिजर्व बैंक में अभी हैं या नहीं। हेगडे पूर्व में प्रमुख कानूनी सलाहकार के पद पर रह चुके हैं। हेगडे और कंडासामी के कुल वेतन में मूल वेतन या महंगाई भत्ता शामिल नहीं है।