Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने TalkCharge को दिया आदेश, कंपनी जल्द ही ग्राहकों के PPI-Wallet में प्रीपेड राशि वापस करें

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 09:57 AM (IST)

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुग्राम स्थित टॉकचार्ज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को आदेश दिया है कि वह ग्राहकों के पीपीआई वॉलेट में प्रीपेड राशि रिफंड कर दें। इसके अलावा आरबीआई ने सभी को आगाह किया है कि वह किसी भी वेबसाइटों/एप्लिकेशन में पैसे देते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। वह यह जरूर चेक करें कि जिस वेबसाइटों और एप्लिकेशन का वह इस्तेमाल कर रहे हैं वह अधिकृत है या नहीं।

    Hero Image
    RBI ने TalkCharge को दिया आदेश (जागरण फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुग्राम स्थित टॉकचार्ज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (TalkCharge Technologies Pvt Ltd) को आदेश दिया है कि वह केंद्रीय बैंक की अनुमति के बिना प्रीपेड भुगतान उपकरण (PPI Wallet) जारी करना बंद करें और ग्राहकों के वॉलेट में पड़ी प्रीपेड राशि रिफंड करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा आरबीआई ने जनता को वेबसाइटों/एप्लिकेशन का उपयोग करते समय और ऐसी किसी भी अनधिकृत इकाई को पैसे देते समय अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए आगाह किया।

    आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि आप जिस वेबसाइट और एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं पहले उसे चेक करें कि वह अधिकृत है या नहीं।

    रिजर्व बैंक ने कहा कि केंद्रीय बैंक के संज्ञान में आया है कि टॉकचार्ज टेक्नोलॉजीज पेमेंट और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के प्रावधानों के तहत आवश्यक प्राधिकरण प्राप्त किए बिना अपनी वेबसाइट और ऐप (एप्लिकेशन) 'टॉकचार्ज' के माध्यम से पीपीआई जारी कर रही है।

    केंद्रीय बैंक ने 2 अप्रैल, 2024 को टॉकचार्ज को अपने प्रीपेड भुगतान उपकरण या वॉलेट जारी करने और संचालन को रोकने और 15 दिनों के भीतर वॉलेट में रखी शेष राशि वापस करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद टॉकचार्ज के अनुरोध पर इसे 45 दिनों (17 मई, 2024) तक बढ़ा दिया गया।

    रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को कैशबैक वापस करने की मांग करते हुए कानूनी नोटिस जारी किया है। कंपनी ने ग्राहकों को कहा कि अगर वह कैशबैक वापस नहीं करेंगे तो यह मामला आरबीआई को सूचित किया जाएगा।

    इसके बाद ग्राहकों के मन में यह धारणा बना दी है कि कैशबैक राशि के पुनर्भुगतान की मांग आरबीआई के निर्देशों के अनुसार की जा रही है। इसको लेकर केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि उसने केवल टॉकचार्ज टेक्नोलॉजीज को ग्राहकों को वॉलेट में पड़ी प्रीपेड राशि वापस करने का निर्देश दिया है।