Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने आर लक्ष्मी कंठ राव को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया, संभालेंगे ये जिम्मेदारियां

    Updated: Sat, 11 May 2024 01:16 PM (IST)

    रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आर लक्ष्मी कंठ राव को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है। राव ED के तौर पर प्रमोट होने से पहले राव डिपार्टमेंट ऑफ रेगुलेशन में चीफ जनरल मैनेजर-इन-चार्ज के तौर पर काम कर रहे थे। राव ने बैंक व NBFC रेगुलेशन सुपरविजन ऑफ बैंक्स और कंज्यूमर प्रोटेक्शन जैसे क्षेत्रों में काम किया है।

    Hero Image
    राव के पास रिजर्व बैंक में तीन साल तक काम करने का अनुभव है।

    एएनआई, मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आर लक्ष्मी कंठ राव को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है। राव ED के तौर पर प्रमोट होने से पहले राव डिपार्टमेंट ऑफ रेगुलेशन में चीफ जनरल मैनेजर-इन-चार्ज के तौर पर काम कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल से आरबीआई के साथ

    राव के पास रिजर्व बैंक में तीन साल तक काम करने का अनुभव है। उन्होंने बैंक व NBFC रेगुलेशन, सुपरविजन ऑफ बैंक्स और कंज्यूमर प्रोटेक्शन जैसे क्षेत्रों में काम किया है।

    राव ने आरबीआई चेन्नई में बैंकिंग लोकपाल (Banking Ombudsman) और लखनऊ में उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में भी काम किया था। वह कई कमेटी और वर्किंग ग्रुप के मेंबर के रूप में भी काम कर चुके हैं। राव नीति निर्माण में योगदान देते रहे हैं।

    राव बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन, राइट टु इंफॉर्मेशन एक्ट (FAA), डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन को देखेंगे।

    कौन हैं लक्ष्मी कंठ राव

    राव के पास कॉमर्स में ग्रेजुएट डिग्री है। उनके पास श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरूपति से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस) में मास्टर डिग्री और TIRM (IIBF) में डिप्लोमा है। वह IIBF के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं।

    यह भी पढ़ें : टाटा कैपिटल समेत 15 NBFC ने अपना लाइसेंस RBI को लौटाया, जानिए क्या है वजह

     

    comedy show banner
    comedy show banner