Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 फीसदी से ज्यादा भागे इस छोटकू कंपनी के शेयर, 14 रुपये भाव, 5 साल में दिया 500 फीसदी रिटर्न

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:55 PM (IST)

    आज शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रतनइंडिया पावर शेयर में उछाल देखा गया। कंपनी के शेयर एनएसई पर 2% की बढ़त के साथ खुले और दोपहर तक 6.60% तक बढ़ गए। इस शेयर में भारी ट्रेडिंग हुई जो सामान्य से काफी अधिक थी। रतनइंडिया पावर का शेयर लगातार पांचवें सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और तकनीकी रूप से मजबूत दिख रहा है।

    Hero Image
    कमजोर बाजार के बीच रतनइंडिया पावर शेयर में दिखा उछाल।

    आज शेयर बाजार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ रतनइंडिया पावर शेयर (RattanIndia Power Share) के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। आज रतनइंडिया कंपनी के शेयर एनएसई पर पिछले बंद ₹14.39 के मुकाबले लगभग 2% की बढ़त के साथ ₹14.65 पर खुले। इसके बाद इसमें लगातार तेजी दिख रही है। दोपहर 2:18 बजे इस शेयर में 6.60% की बढ़त देखने को मिली। यह ₹15.34 पर ट्रेड कर रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी वॉल्यूम के साथ आई तेजी

    इस तेजी के साथ शेयर में भारी ट्रेडिंग देखने को मिली। एनएसई पर करीब 48,652,996 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जो सामान्य से काफी अधिक है। RattanIndia Power का यह शेयर लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। फिलहाल यह अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो टेक्निकल रूप से इसे मजबूत स्थिति में दिखाता है।

    5 साल में दिया 500 फीसदी का रिटर्न

    RattanIndia Power बिजली उत्पादन और वितरण के क्षेत्र में सक्रिय है और इसका मार्केट कैप ₹8,232.37 करोड़ के करीब है। एक हफ्ते में यह 12.86 फीसदी तक उछल चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में इसके शेयरों में 15.25% की गिरावट आई है। हालांकि 5 साल में इसने 499.58% फीसदी का रिटर्न दिया है।

    मार्च 2025 को समाप्त हुई चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹125.94 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹10,665.75 करोड़ के मुकाबले 98% की गिरावट है।  नेट सेल्स की बात करें तो यह मार्च तिमाही में ₹936.25 करोड़ रही।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)