Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakesh Jhunjhunwala की एविएशन कंपनी Akasa Air को मिला पहला विमान बोइंग 737 मैक्‍स, 72 विमानों का किया है ऑर्डर

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 06:54 AM (IST)

    Akasa Air Boeing 737 MAX Delivery अकासा एयर ने अपने बयान में कहा है कि 15 जून को अमेरिका के सिएटल में इस विमान की चाबी मिल गई थी। पिछले नवंबर में अकासा एयर ने 72 Boeing 737 Max विमान के ऑर्डर दिए थे। यह उसकी पहली डिलिवरी है।

    Hero Image
    Photo Credit - Boeing Rakesh Jhunjhunwala File Photo

    मंबई, पीटीआइ। देश के जाने माने निवेश राकेश झुनझुनवाला की विमानन कंपनी Akasa Air का पहला विमान बोइंग 737 मैक्‍स मंगलवार को नई दिल्‍ली पहुंच गया है। इसके साथ ही परिचालन शुरू करने के लिए अकासा एयर अब अनिवार्य एयर ऑपरेटर परमिट के काफी करीब पहुंच गई है। अकासा एयर ने अपने बयान में कहा है कि 15 जून को अमेरिका के सिएटल में इस विमान की चाबी मिल गई थी। पिछले नवंबर में अकासा एयर ने 72 Boeing 737 Max विमान के ऑर्डर दिए थे और यह उसकी पहली डिलिवरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने अपने बयान में कहा है, 'अकासा एयर ने आज 72 बोइंग 737 एयरक्राफ्ट्स के ऑर्डर में से पहले विमान के आगमन का स्‍वागत करती है।' यह विमान दिल्‍ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट्स पर आया है और कंपनी के शीर्ष अधिकारी वहां उपस्थित थे।

    अकासा एयर के संस्‍थापक, प्रबंध निदेशक और चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर विनय दूबे ने कहा, 'हमारे विमान का आना हम सभी के लिए खुशी का विषय है।' अकासा एयर के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एंड, मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर विनय दुबे ने कहा कि हमारी एयरलाइंन के पहले एयरक्रॉफ्ट का भारत पहुंचना हमारे लिए खुशी का मौका है। यह एक अहम माइल्सटोन है। यह भारत को भरा-भरा बनाने और सस्ती कीमत में एयरलाइंस सुविधा उपलब्ध कराने के हमारे विजन का पहला कदम है।

    अकासा एयर हाल के दिनों में भारतीय एविएशन क्षेत्र को मजबूती देने का मेन उदाहरण बनकर उभरा है, जो नए भारत की नई इबारत लिखने का काम करेगा। बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते ने कहा कि बोइंग का अकासा एयरलाइंस का मुख्य साझीदार बनना काफी गौरवशाली पल है। यह कदम भारत में सस्ते किराए में हवाई सफर के सपने को पूरा कनरे का काम करेगा।

    उन्होंने कहा कि भारत मौजूदा वक्त में दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, जहां एविएशन सेक्टर में ग्रोथ की काफी संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हम अकासा को एडवांस्ड 737 MAX भारत में कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner