रेलवे कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले! सैलरी में होगी बड़ी बढ़ोतरी; किन्हें मिलेगा फायदा?
Railway Employees Salary Hike रेल मंत्रालय की ओर से बड़ी घोषणा की गई है। ये घोषणा 7 जुलाई 2025 को सर्कुलर के जरिए की गई थी। इसके मुताबिक जो ट्र्रेनी कर्मचारी कोविड-19 लॉक डाउन के तहत घर में थे उनका काम ड्यूटी के रूप में स्वीकार किया जाएगा। इसका मतलब है कि रेलवे कर्मचारियों को इस बार बढ़कर सैलरी मिलने वाली है।

नई दिल्ली। रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। उनकी सैलरी (Railway Employees Salary Hike) में जल्द ही वृद्धि देखने को मिलेगी। रेल मंत्रालय ने 7 जुलाई 2025 को एक सर्कुलर जारी किया। इसके तहत उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जो भी रेलवे ट्रेनी घर पर थे, उनके काम को ड्यूटी मानी जाएगी, जिससे वे वेतन वृद्धि के पात्र होंगे।
7 जुलाई, 2025 को जारी हुए इस सर्कुलर में सभी क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों को संबोधित करते हुए मंत्रालय ने बताया कि पहले से हम जानते हैं कि किसी भी रेलवे कर्मचारी का ट्रेनिंग पीरियड चाहे वे स्टाइपेंड ले रहा हो या नहीं उसे ड्यूटी माना जाता है।
रेलवे ने क्यों दिया स्पष्टीकरण?
ये स्पष्टीकरण रेलवे की ओर से एक क्षेत्रीय रेलवे इकाई द्वारा पूछे गए प्रश्न के बाद आया है। प्रश्न में पूछा गया था कि लॉकडाउन के दौरान जब ट्रेनी अपने घरों में थे, उसे क्या ड्यूटी के रूप में गिना जाना चाहिए? इसका जवाब मंत्रालय ने सर्कुलर के जरिए दिया है।
मंत्रालय ने ये भी बताया कि 2020 में ही निर्देश जारी किया गया था। इसके तहत जो भी रेलवे ट्रेनी कोविड-19 के दौरान अपने घरों में थे। उनका भी स्टाइपेंड यानी ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला पैसा रिलीज होना चाहिए। हालांकि ये भी कहा गया था कि कोई भी ट्रेनी 6 महीने से ज्यादा घर में नहीं रह सकता।
मंत्रालय ने कहा, " इस मामले के बारे में हमने फिर से विचार किया है और इस निष्कर्ष में पहुंचे है कि वे रेलवे ट्रेनी जो कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 6 महीने तक घर पर था, उस अवधि को ड्यूटी के रूप में गिना जाएगा। इसलिए ये कर्मचारी सैलरी में वृद्धि के योग्य हो जाएंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।