Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    97 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही इस रेलवे शेयर में थमी गिरावट, 4 साल में 200% रिटर्न, IPO के बाद से लगातर बढ़ा भाव

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:03 PM (IST)

    Railtel Corporation Shares नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन को सेंट्रल स्टोरेज कॉरपोरेशन से 97 करोड़ का एक वर्क ऑर्डर मिला है। इस रेलवे शेयर ने लिस्टिंग के बाद से 4 सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी ने इससे पहले कटक विकास प्राधिकरण से 15.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी हासिल किया था।

    Hero Image
    रेलटेल कॉरपोरेशन को 97 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

    नई दिल्ली। रेलवे सेक्टर की नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel Corporation Bags New Order) को 97 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बताया कि सेंट्रल स्टोरेज कॉरपोरेशन से यह वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है, जिसकी वैल्यू 96,9980118 रुपये है। इससे पहले, कंपनी ने कटक विकास प्राधिकरण से 15.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी हासिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलटेल कॉरपोरेशन ने यह खबर मार्केट के कारोबारी सत्र के दौरान दी। हालांकि, कंपनी के शेयर (Railtel Corporation Share Price) हल्की कमजोरी के साथ 411.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए। लेकिन, 9 जुलाई को कंपनी के स्टॉक फिर से फोकस में रह सकते हैं। 

    मल्टीबैगर शेयर 'रेलटेल कॉरपोरेशन'

    सरकारी सेक्टर की रेलवे कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 4 सालों में कंपनी के शेयर 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके हैं। हालांकि, इस साल अब तक महज डेढ़ फीसदी रिटर्न दिया है।

    ये भी पढ़ें- डेढ़ रुपए से ₹5600 पर पहुंचा स्टॉक, दिया 466,129% रिटर्न; अब इतना डिविडेंड देने जा रही बुलेट बनाने वाली कंपनी

    रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों ने 12 जुलाई 2024 को 617.80 रुपये का 52 वीक हाई लगाया था। वहीं, इस साल मार्च में कंपनी ने 52 सप्ताह का निचला स्तर, 265.50 रुपये छुआ था। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों की लिस्टिंग 26 फरवरी 2021 को हुई थी।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    बता दें कि 13211 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली रेलटेल, भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है, जो देश भर में ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क प्रदान करने का काम करती है। यह भारतीय रेलवे के लिए ट्रेन कंट्रोल, ऑपरेशन और सिक्योरिटी सिस्टम को आधुनिक बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

    रेलटेल के अलावा, प्राइवेट सेक्टर की कंपनी ओरिएंट रेल को भी ट्रेन की सीटें बनाने के लिए 9 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner