सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने नहीं किया मौद्रिक नीति में कोई बदलाव, बाजार को भी थी इसी की उम्मीद

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2016 11:44 AM (IST)

    आरबीआई नेे आज अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान क्रेडिट पॉलिसी में कोई परिवर्तन ना करने का फैसला किया है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2017 के लिए ग्रोथ का ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा पेश करते हुए क्रेडिट पॉलिसी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी रेप रेट में कोई बदलाव नहीं होगा और वो 6.5 फीसदी पर बना रहेगा वहीं दूसरी तरफ रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं है और वो भी 6 फीसदी ही रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व बैंक ने सीआरआर यानी कैश रिजर्व रेशियों में भी कोई बदलाव नहीं किया है और ये 4 फीसदी पर कायम है। रिजर्व बैंक के इस फैसले को इस साल अच्छे मॉनसून के संकेतों के साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल उम्मीद से बेहतर मॉनसून आएगा जिसका कृषि क्षेत्र को भरपूर फायदा मिलने की उम्मीद है।

    आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि अनुमान से अधिक महंगाई में बढ़ोतरी की वजह से क्रे़डिट की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि आरबीआई ने ये भी कहा कि आने वाले समय में महंगाई कम होने की पूरी उम्मीद है।

    आरबीआई ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने फूड मैनेजमेंट की दिशा में अच्छा काम किया है जिससे सर्विस सैक्टर में संसाधन बढ़ेंगे जिससे सप्लाई बढ़ेगी।

    आरबीआई ने वित्त वर्ष 2017 के लिए ग्रोथ का अनुमान 7.6 फीसदी पर बरकरार रखा है। साथ ही मार्च 2017 तक महंगाई दर का अनुमान भी 5 फीसदी पर बरकरार रखा है।

    पढ़ें- राजन के दूसरे कार्यकाल को 60 हजार लोगों का समर्थन

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें