सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बने रजनीकांत से बड़े सुपर हीरो! ट्विटर पर रघुराम का कमाल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    रिजर्व बैंक के नये गर्वनर रघुराम राजन ने भारतीय बाजार पर ही अपनी छाप नहीं छोड़ी बल्कि अब तो वह ट्विटर पर भी छाये हुए हैं। जिस हिसाब से डॉलर के मुकाबले ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के नये गर्वनर रघुराम राजन ने भारतीय बाजार पर ही अपनी छाप नहीं छोड़ी बल्कि अब तो वह ट्विटर पर भी छाये हुए हैं। जिस हिसाब से डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आ रही थी उसे रोकने के लिए एक सुपर हीरो की जरूरत थी। रघुराम के आते ही रुपये की शानदार वापसी ने उन्हें सुपर हीरो बना दिया। यहां तक की उन्होंने हमारे पुराने सुपर हीरो रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया है। पहले रघुराम ने मजाकिया अंदाज में ट्विटर पर लोगों से रुपये पर चुटकी ली। बाद में लोगों ने ट्विटर पर रघुराम को सलामी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : रघुराम का नया एजेंडा

    रघुराम का मजाकिया अंदाज ट्विटर पर देखा जा सकता है। रघु ने आरबीआई गवर्नर बनने से पहले ट्विटर पर लिखा :

    'लोगों ने मुझसे पुछा कि मैंने गिरते रुपये की भविष्यवाणी क्यों नहीं की, मैं भविष्य का आरबीआई गवर्नर हूं, पॉल द ऑक्टोपस नहीं!'

    उन्हें म्यूजिक भी पसंद है। उन्होंने लिखा, 'एनएच7 की वेबसाइट ठीक ढंग से काम नहीं कर रही और आप लोग रुपये को लेकर परेशान हैं??'

    बॉलीवुड से उनका लगाव हमें इस ट्विट से पता चला - हममम। 'मुझे लगता है कि मेरी पहला बयान होगा चेन्नई एक्सप्रेस की समीक्षा।'

    रघुराम राजन के आरबीआई गवर्नर बनने के तुरंत बाद रुपये में अचानक से रिकवरी नजर आने लगी। रघुराम के कदम पड़ते ही रुपया 4 फीसद तक सुधर गया। इस हैरतअंगेज कारनामे के बाद लोगों ने रघुराम को ट्विटर पर रजनीकांत से बड़ा सुपर हीरो तक बना डाला। आइये देखे रघुराम के लिए लोगों ने क्या कहा।

    सतबीर सिंह ने लिखा, एक रुपये के नोट के अलावा, वह जल्द ही एक डॉलर बिल पर भी साइन करेंगे।

    जगन्नाथ भट्ट ने लिखा, रघुराम राजन रजनीकांत हैं। क्या आपने कभी दोनों को एक साथ देखा? कभी भी?

    श्रीराम आर ने ट्विट करते हुए कहा कि जल्द ही रुपया 100 डॉलर के बराकर होगा!

    हालांकि, रुपये के साथ चाहे जो भी हो ट्विटर पर रघुराम के फैंस काफी ज्यादा हो चुके हैं।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें